view all

आईपीएल 2017: कब और कहां खेले जाएंगे क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले

पुणे, मुंबई, कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद प्ले ऑफ में पहुंची

FP Staff

आईपीएल 10 का कारवां अपने पड़ाव की तरफ पहुंच रहा है. लीग मैच हो चुके हैं. अब बारी प्लेऑफ की है. इसमें कहीं कोई नॉक आउट होगा. कहीं पर हार के बाद एक मौका और मिलेगा. आईपीएल में टॉप चार में पहुंचीं टीमें सेमीफाइनल नहीं खेलतीं. यहां टॉप दो टीमों के बीच क्वालिफायर और उसके बाद की दो टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है. टॉप दो के बीच हुए मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है. एलिमिनेटर में हारने वाली टीम सीधा खिताबी दौड़ से बाहर हो जाती है. क्वालिफायर में हारने वाली और  एलिमिनेटर की विजेता के बीच दूसरा क्वालिफायर होता है. इसमें जीती टीम दूसरी फाइनलिस्ट होती है.

रविवार को जीत के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बनाई. उसका मुकाबला मंगलवार को टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस से होगा. यहां पर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. एलिमिनेटर में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला होगा. इसमें हारने वाली टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम क्वालिफायर में हारने वाली टीम से खेलेगी. वो मैच शुक्रवार को बैंगलोर में ही होगा. यहां की विजेता टीम रविवार को फाइनल में खेलेगी.


मंगलवार, 16 मई – राइजिंग पुणे सुपरजायंट-मुंबई इंडियंस, मुंबई

बुधवार, 17 मई – कोलकाता नाइटराइडर्स-सनराइजर्स हैदराबाद

शुक्रवार, 19 मई – दूसरा क्वालिफायर, बेंगलुरु

रविवार, 21 मई – फाइनल, हैदराबाद

सभी मैच रात आठ बजे शुरू होंगे.