view all

आईपीएल 2017: आईपीएल 10 में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

बेसिल थंपी को इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड

FP Staff

आईपीएल 2017 का विजेता बना मुंबई इंडियंस मुंबई तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब हुआ है. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को आईपीएल जीतने पर 15 करोड़ की पुरस्कार राशि और आईपीएल ट्रॉफी मिली.

आईपीएल 2017 के रनर-अप रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट को फाइनल में हारने की वजह से 10 करोड़ रुपये और ट्रॉफी दी गई.


डेविड वॉर्नर को मिला ऑरेंज कैप

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप मिलती है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस बार इस पर कब्जा जमाया. उन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक, एक शतक है. उनका उच्चतम स्कोर 126 रन रहा. इस अवॉर्ड को जीतने वाले को 10 लाख रुपये और ट्रॉफी मिलती है. हालांकि ये ऑस्ट्रेलियन ये अवॉर्ड लेने के लिए मौजूद नहीं था.

पर्पल कैप भुवनेश्वर कुमार को मिला

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले को ये अवॉर्ड दिया जाता है. सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने इस अवॉर्ड को जीता. उन्होंने पूरी सीरीज में 14 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 26 विकेट हासिल किए. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा. उन्होंने लगातार दूसरे साल ये खिताब अपने नाम किया है. पिछले सीजन में भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस खिताब को जीता था. उस समय उन्होंने 23 विकेट लिए थे. इस अवॉर्ड में 10 लाख रुपये और ट्रॉफी मिलती है.

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को सबसे ज्यादा छक्का मारने के लिए अवॉर्ड दिया गया. मैक्सेवल ने सीरीज की 13 पारियों में 26 छक्के मारे. वार्नर ने भी 26 छक्के मारे थे लेकिन मैक्सवेल ने उनसे ज्यादा लंबे छक्के लगाए थे इसलिए ये अवॉर्ड उन्हें दिया गया. इसके विजेता को 10 लाख रुपये और ट्रॉफी दी जाती है. मिचेल जॉनसन ने उनकी जगह अवॉर्ड लिया.

सुपरफास्ट अर्धशतक का अवॉर्ड सुनील नरायन को

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरायन ने 15 गेंद पर अर्धशतक लगाया. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने ये अर्धशतक लगाया. सीरीज में तेज अर्धशतक लगाने वाले को ये अवॉर्ड दिया जाता है.

युवराज सिंह को सीजन का सबसे आकर्षक शॉट (ग्लैम शॉट) अवॉर्ड 

युवराज सिंह को ये अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड में विजेता को 10 लाख रुपये ट्रॉफी और ब्रीजा कार दी गई. युवराज वहां मौजूद नहीं थे ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद सिराज ने उनकी जगह ये अवॉर्ड लिया.

स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड गौतम गंभीर को.

गंभीर को इस अवॉर्ड के तहत 10 लाख रुपये और ट्रॉफी दी गई. नीतिश राणा ने उनकी जगह ये अवॉर्ड और चेक लिया. फेयर प्ले अवॉर्ड गुजरात लायंस को गया. भले ही गुजरात लायंस आईपीएल में सातवें नंबर पर रही हो, 14 मैच में चार अंक हासिल किए हों, फेयर प्ले अवॉर्ड में टॉप पर रही.

बेसिल थंपी को इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड

गुजरात लायंस की टीम से खेलने वाले बासिल थंपी ने 12 मैच में 11 विकेट लिए. थंपी को इस अवॉर्ड में 10 लाख रुपये मिले. मोस्ट वैल्युबल प्लेयर राइजिंग पुणे सुपराजाइंट के बेन स्टोक्स रहे. स्टोक्स ने 11 पारियों में 316 रन बनाए और 12 विकेट हासिल किए.

इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा बिका था. आरपीएस ने स्टोक्स को 14.5 करोड़ में खरीदा था. इस अवॉर्ड में 10 लाख रुपये मिलते हैं साथ ही ट्रॉफी भी दी जाती है. हालांकि वो प्ले-ऑफ में नहीं खेल सके क्योंकि उन्हें वापस स्वदेश लौटना पड़ा था.