view all

आईपीएल 2017: कौन है जो धोनी के लिए अपना पजामा बेचने को भी तैयार है?

अगले साल धोनी को खरीदने की होड़ दिलचस्प हो सकती है.

FP Staff

पुणे की टीम में भले ही एमएस धोनी को भाव नहीं मिल रहा हो लेकिन  बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए कहा कि वह आईपीएल में अपनी टीम के लिए धोनी जैसा गतिशील लीडर खरीदने के लिए अपने कपड़े बेचने के लिए तैयार हैं.

शाहरुख खान ने कहा, ‘यार मैं तो उसको अपना पजामा बेच के भी खरीद लूं, वो आए तो ऑक्शन में.’


आईपीएल के अगले सीजन में दस साल के कॉन्ट्रैक्ट के बाद एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों की दोबारा से नीलामी होगी ऐसे में अगले साल आईपीएल नीलामी में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी सबसे बड़े चेहरे के रूप में मौजूद होंगे. 35 साल के धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और नाइट राइडर्स के बीच बोली को लेकर मुकाबला देखना दिलचस्प हो सकता है.

इसके अलावा अपने व्यस्त कार्यक्रमों के चलते अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को वक्त न दे पाने के कारण शाहरुख ने निराशा जाहिर की है. शाहरुख ने कहा, मैं टीम के अधिकांश मैचो में भाग लेना चाहता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से काम की वजह से मैंने कई मैच मिस किए. हालांकि इंशाअल्लाह इम्तियाज (अली) की फिल्म आईपीएल के खत्म होने के बाद शुरू होगी, इसलिए अब मैं अधिक मैचो में भाग ले सकता हूं.