view all

आईपीएल 2017: क्या कोई तोड़ पाएगा धोनी का ये रिकॉर्ड?

आईपीएल के 10 में से 7 फाइनल मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बने

FP Staff

पुणे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल-10 के फाइनल के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रिकॉर्ड बना दिया. यह उनका 7वां आईपीएल फाइनल रहा. वह आईपीएल के 10 में से 7 फाइनल मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वे छह बार चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके थे.

रैना ही तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड


धोनी अब सात बार आईपीएल फाइनल (2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2017 ) में शिरकत कर चुके हैं. धोनी ने सबसे ज्यादा आईपीएल के मामले में चेन्नई के अपने पूर्व साथी सुरेश रैना को पीछे छोड़ा. रैना ने 6 बार आईपीएल फाइनल में हिस्सा लिया था.

इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से धोनी और रैना के नाम दर्ज था. सीएसके के कप्तान धोनी थी, जबकि रैना उसी टीम में खेलते थे. उनकी कप्तानी में 2010 और 2011 में सीएसके चैंपियन बनी थी, जबकि 4 बार रनरअप रही. इसके बाद सबसे अधिक आईपीएल फाइनल खेलने की बात करें तो एल्बी मॉर्केल, एस बद्रीनाथ और रविचंद्रन अश्विन ने 5-5 बार ऐसा किया है. रोचक बात ये है कि इन तीनों ने भी सीएसके का ही प्रतिनिधित्व किया था.