view all

आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा तो ये 2 खिलाड़ी चल दिए बांग्लादेश

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे परवेज और उन्मुक्त चंद

FP Staff

आईपीएल 2017 में नीलाम नहीं होने वाले दो भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी टी20 लीग से करार किया है. उन्मुक्त चंद और परवेज रसूल ने ढाका प्रीमियर लीग के साथ करार कर लिया है.

एक तरफ जहां पूर्व भारतीय अंडर-19 टीम के विश्वकप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब का हिस्सा होंगे. वहीँ दूसरी तरफ स्पिनर परवेज़ रसूल गाज़ी ग्रुप क्रिकेटर्स का हिस्सा होंगे.


प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब में बांग्लादेशी राष्ट्रीय टीम के सब्बीर रहमान, सौम्य सरकार और रूबेल हुसैन जैसे खिलाड़ी शामिल है. जिनकी बदौलत यह टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है.

परवेज़ रसूल को ढाका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) भी दे दी है.

स्पिनर परवेज़ रसूल ने बताया ‘मैं एक खिलाड़ी हूँ और मुझे जहां मौका मिलेगा मैं वहां अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहूंगा, ढाका प्रीमियर लीग एक बेहतरीन बांग्लादेशी टूर्नामेंट है, मुझे बीसीसीआई से डीपीएल में खेलने की अनुमति भी प्राप्त हो गई है.’

आपको बता दें कि आपीएल के 10वें संस्करण में परवेज़ रसूल और उन्मुक्त चंद नहीं बिक सके थे. जहां आईपीएल 2017 में इन दोनों की नीलामी नहीं हो सकी थी.