view all

आईपीएल 10: खेल के साथ-साथ ये भी देखते हैं 'जबरा फैन' अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने आईपीएल के लिए अपना रुटीन बदल लिया है

FP Staff

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का बुखार यूं तो सबके सर पर है लेकिन खेल प्रशंसक अभिनेता अमिताभ बच्चन की दीवानगी अलग ही. उन्होंने अपने ब्लॉग में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया है जिनपर शायद हमारा ध्यान नहीं जाता.

अमिताभ बच्चन आईपीएल के इतने जबरा फैन है कि उन्होंने अपना रूटीन बदल लिया है. अमिताभ सिर्फ मैच देखते ही नही हैं बल्कि इन मैचों के देखने के दौरान दर्शकों पर भी गौर फरमाते हैं और उनकी आदतों को भी नोटिस करते हैं. इसका जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है.


अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है जब भी मैच के दौरान दर्शकों पर कैमरा घुमता है तो उनकी प्रतिक्रियाएं देखने वाली होती हैं.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बताया कि दिन की शुरुआत करने के बाद जब आईपीएल के मैचों के समय को देखते हैं, तो अपने कामों पर एक बार फिर नजर डालते हैं.

महानायक ने कहा, ‘मैच के दौरान ऐसी कुछ चीजों पर आपकी नजर पड़ती है, जिस पर किसी ने शायद गौर न किया हो. जैसे स्टेडियम में बैठे प्रशंसक, जिनकी प्रतिक्रिया देखने लायक होती है, जब कैमरे की नजर उन पर पड़ती है और वे अचानक खुद को बड़ी स्क्रीन पर देखते हैं.’

अमिताभ ने मैच के दौरान बैठी महिलाओं पर खास टिप्पणी करते हुए लिखा, 'कैमरे की नजर उन पर पड़ते ही वे मुस्कुराती है और अपने बाल किसी तरह संवारती हैं. इसके बाद वह शर्मा कर मुस्कराहट छिपाते हुए अपने हाथों को मुंह पर रख लेती हैं.'

उन्होंने लिखा, ‘ऐसा वो क्यों करती है? महिलाओं की मुस्कान सबसे खूबसूरत होती है, लेकिन इसे वह सबसे पहले छुपाती हैं. शायद शर्मा कर, बहुत सचेत होने के कारण, या फिर कहीं लिपस्टिक नहीं लगाने के कारण तो नहीं.’

महानायक ने वरिष्ठ नागरिकों की आदतों को भी दिलचस्प तरीके से बताया. उन्होंने कहा, ‘उन्हें स्टेडियम में पूरा समय और स्थान मिलता है कि वह समाचार पत्र में खबरों की पूरी जानकारी ले लें.'

अमिताभ ने लिखा कि उन्हें लगता है कि यह वरिष्ठ नागरिक अखबार को कुछ इस अंदाज में पकड़े रहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, बगल में बैठे व्यक्ति तक कैमरामैन का कैमरा न पहुंच सके.