view all

खराब फॉर्म से जूझ रहे सरफराज को मिला इंजमाम उल हक का साथ

इंजमाम ने कहा कि सिर्फ एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कप्तानी बदलने की जरूरत नहीं है

FP Staff

हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन खासा खराब रहा और वे बांग्लादेश के खिलाफ हारकर फाइनल में पहुंचने के पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पाकिस्तान टीम ने इस दौरान टीम इंडिया के खिलाफ भी अपने दोनों मैच गंवाए. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने की मांग उठाने लगे.

सरफराज के लिए राहत की बात यह है कि टीम के चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कप्तानी बदलने की जरूरत नहीं है. पाक पैशन से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरफराज की 'कप्तानी को लेकर कोई सवाल नहीं हैं. बहरहाल, जैसी हमने उम्मीद की थी उस हिसाब से कप्तान और टीम नहीं खेली, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमें कप्तानी पद से सरफराज को हटाना होगा. मुझे अभी भी सरफराज की कप्तानी पर पूरा यकीन है."


एशिया कप में बल्लेबाज के तौर पर भी सरफराज का प्रदर्शन खराब रहा था. वह पांच मैचों में सिर्फ 68 रन बनाने में कामयाब रहे थे. अब सरफराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं. सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)