view all

टीम इंडिया की इस ताकत से इंग्लैंड को अभी से लग रहा है डर

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्राहम स्वान के मुताबिक भारत के कलाई के स्पिनर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कर सकते हैं परेशान

FP Staff

जुलाई में शुरू होने वाले टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले ही बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच इंग्लैंड के पू पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने टीम इंडिया की उस ताकत की ओर इशारा किया है जो इंग्लैंड के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. उनका का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कलाई के स्पिनरों को समझने में थोड़ी मुश्किल होती है और भारत इंग्लैंड के दौरे के दौरान उनकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकता है

स्वान भले ही खुद उंगलियों के गेंद को घुमाते रहे हों लेकिन उनका कहना है, ‘ कलाई के स्पिनर इंग्लैंड में अच्छा कर सकते हैं. यासिर शाह ने पिछले साल पाकिस्तान के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिये इंग्लैंड के खिलाड़ी कलाई की स्पिन फेंकने में परेशानी होती है और इसे खेलने में भी उन्हें दिक्कत होती है. अगर वे फिट हैं और इस कलाई के गेंदबाजों को चुना जाता है और ये गेंदबाजी करते हैं तो ये बहुत अच्छा कर सकते हैं.’


 

उन्होंने कहा, ‘ इंग्लैंड में खेलने की रणनीति यही है कि खिलाड़ियों को फ्रंट फुट पर लाओ क्योंकि यहां का विकेट थोड़ा धीमा है और जैसे ही आप थोड़ी शार्ट पिच गेंद कराते हो तो आपकी गेंद पर मैदान के चारों ओर शाट लगने लगेंगे. यासिर ने पाकिस्तान के लिये इतना अच्छा प्रदर्शन क्यों किया क्योंकि उसकी लेग स्पिन काफी तेज थी जिसने बल्लेबाजों को बैकफुट पर नहीं जाने दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई और सितंबर 2018 के बीच पांच टेस्ट , तीन एक वनडे और तीन टी 20 मैच खेलेगी.

(एजेंसी इनपुुट के साथ)