view all

इंग्लैंड की टी20 लीग में पहली बार दिखेगा किसी भारतीय का जलवा

स्मृति मंधाना 22 जुलाई से शुरू हो रही इंग्लैंड की किया सुपर टी20 लीग में खेलने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी

FP Staff

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 22 जुलाई से शुरू हो रही इंग्लैंड की किया सुपर टी20 लीग में खेलने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी. स्मृति ने छह टीमों की लीग में वेस्टर्न स्ट्रोम के साथ करार किया है. वेस्टर्न स्ट्रोम इस समय लीग की मौजूदा चैंपियन है.

स्मृति मंधाना ने अभी तक 40 टी20 मैचों में 826 रन बनाए हैं जिसमें सर्वोच्च स्कोर 76 रन था. आईपीएल में हुए प्रदर्शनी मैच में भी मंधाना ने आईपीएल ट्रेलब्लेजर की कप्तानी की थी.


वह ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए भी खेल चुकी है. बिग बैश में उनके अलावा हरमनप्रीत कौर भी बिग बैश में खेल चुकी हैं.

स्मृति ने इस नई चुनौती के बारे में कहा ,‘ इस टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली भारतीय बनना फख्र की बात है उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी.’

वेस्टर्न स्ट्रोम के कोच ग्रेफिन ने कहा ‘हम स्मृति मंधाना के टीम से जुड़ने से उत्साहित हैं. इस वक्त वो दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से है. वो अबी भी युवा हैं लेकिन अतंरराश्ट्रीय स्तर पर उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा’