view all

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में उमेश यादव का खेलना मुश्किल

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिजियोथेरेपी करा रहे हैं उमेश, टीम मैनेजमेंट लेगा आखिरी फैसला

FP Staff

हाल ही में बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए चार क्रिकेटरों को रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में भाग लेने की इजाजत दी थी. लेकिन इशांत शर्मा तो चखने की चोट के चलते अपनी टीम दिल्ली की ओर से बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल के बाहर हो गए हैं. और अब तेज गेंदबाज उमेश यादव के भी अपनी टीम विदर्भ की ओर से सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ उतरने पर सवालिया निशान लग रहे हैं.

सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से शुरू हो रहे हैं. उमेश यादव फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिजियोथेरेपी से सेशंस से गुजर रहे हैं. हालांकि उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगी है लेकिन फिटनेस की समस्या तो है ही. समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक टीम इंडिया का मैनेजमेंट नहीं चाहता कि इतने महत्वपूर्ण दौरे से पहले कोई रिस्क लिया जाए इसीलिए उन्हें अपनी फिटनेस को हासिल करने के लिए एनसीए भेजा गया है.


वहीं दूसरी ओर विदर्भ क्रिकेट ऐसोसिएशन को भरोसा है कि उमेश यादव सेमीफाइनल में उनकी टीम के साथ जरूर रहेंगे. वहीं टीम के दूसरे तेज गेदंबाज इशांत शर्मा ने तो अपने टखने की चोट के चलते रणजी के सेमीफाइनल में ना खेलने का फैसला किया है. अब साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी ही हैं जिनका रणजी में खेलना पूरी तरह से तय लग रहा है. भारतीय टीम 27 दिसंबर को साउथ अफ्रीका रवाना होगी.