view all

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने की ट्वीट में बड़ी गलती, भड़के भारतीय फैंस

तीसरे टेस्ट में पुजारा के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने ट्विटर हैंडल पर पुजारा की जगह अश्विन की फोटो डाल दी जिससे भारतीय पैंस भड़क उठे

FP Staff

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में  भारतीय टीम के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. भारत की पहली पारी 187 रनों पर ही सिमट गई. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. चेतश्वर पुजारा का अर्धशतक आकड़ों के लिहाज से बेहद खास रहा.

पुजारा ने 50 गेंदों में खाता खोल कर अपने करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा. उनके आउट होने पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर तस्वीर जारी की जिसके बाद वह भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए. दरअसल ट्वीट में जिस बल्लेबाज की तस्वीर लगाई गई वह पुजारा नहीं आर अश्विन थे. अश्विन तो इस मैच में खेल भी नहीं रहे हैं. पुजारा ने गुरुवार को करीब साढ़े चार घंटे तक बल्लेबाजी की इसके बावजूद साउथ अफ्रीका बोर्ड उन्हें पहचान नहीं पाए.


बस इसके बाद भारतीय लोगों ने ट्वीट करके साउथ अफ्रीका बोर्ड पर अपना निशाना साधा.