view all

गंभीर के बाद अब सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने आफरीदी को घेरा

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जम्मू कश्मीर में मारे गए 13 आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए ट्वीट किया था

FP Staff

कश्मीर से जुड़ी विवादित टिप्पणी के लिए शाहिद आफरीदी को गौतम गंभीर के बाद अब भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने उनको जमकर लताड़ा है. पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जम्मू कश्मीर में मारे गए 13 आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताते हुए ट्वीट किया था कि भारत अधिकृत कश्मीर की स्थिति चिंताजनक है. आजादी की आवाजें दबाने के लिए अत्याचारी शासक वर्ग मासूम और बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार रहा है. आफरीदी ने कहा था  कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां है. वे इस खून खराबे और हिंसा को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहीं.

गौरतलब है कि आफरीदी ने कश्मीर घाटी की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी जिस पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनका मजाक उड़ाया था. बुधवार को रैना ने ट्विटर पर आफरीदी को जवाब दिया. मूल रूप से कश्मीर के रैना ने लिखा, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. कश्मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ. मुझे उम्मीद है कि शाहिद आफरीदी पाकिस्तानी सेना से हमारे कश्मीर में आतंकवाद एवं परोक्ष युद्ध रोकने को कहेंगे. हम शांति चाहते हैं, रक्तपात और हिंसा नहीं.’