view all

अमेरिका के चर्चित शो 'द बिग बैंग थ्योरी ' में उड़ाया गया भारतीय क्रिकेटरों का मजाक

शो में भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और हार्दिक पांड्या का मजाक उड़ाया गया

FP Staff

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट का मजाक बनाया गया.

दरअसल अमेरिका के मशहूर टेलीविजन सिटकॉम सीरीज 'द बिग बैंग थ्योरी' में भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या को उनके नाम को लेकर ट्रोल किया गया है. कहीं ना कहीं इस शो में मजाकिया अंदाज में अमेरिकी लोगों की क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं होने को दर्शाया गया है. विडियो में एक भारतीय लड़का अपने अमेरिकी दोस्त को अश्विन, जडेजा और भुवनेश्वर कुमार का परिचय मजेदार अंदाज में कराता है.


शो के 11 वें सीजन में स्टार कुनाल नय्यर जो कि भारतीय खगोलशास्त्री राजेश कोठरपापली (राज) की भूमिका निभा रहे हैं, अपने अमेरिकी दोस्त को एक बार में लेकर जाते है जहां बड़ी संख्या में भारतीय फैंस नीली जर्सी में नजर आते हैं.

मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज आर अश्विन का परिचय देते हुए राज हॉवर्ड से कहता है कि ये रविचंद्रन अश्विन है ये बहुत शानदार हैं. इन्होंने हार्दिक पंड्या को बनाया है जो कि भुवनेश्वर की तरह दिखाई देते हैं. राज द्वारा तीनों खिलाड़ियों का नाम लेने के बाद हॉवर्ड जवाब देते हैं कि ' कुछ अक्षर बाकी के बचे लोगों के लिए भी बचा.' हॉवर्ड के इस जवाब के बाद बैकग्राउंड में जोर-जोर से हंसने की आवाज सुनाई देने लगती है. इसके बाद एक लड़की राज के बराबर में आती है और दोनों एक मैच के बारे में बात करने लगते हैं. राज कहता है कि मैं भी उस मैच को देख रहा था क्या इत्तेफाक है. जवाब में लड़की कहती है हां 120 करोड़ लोग उसी मैच को देख रहे थे.