view all

अपने ट्वीट से हमेशा हंसाने वाले सहवाग ने इस बार की लोगों से भावुक 'अपील'

बुधवार को सहवाग ने ट्विटर पर कैरिबियाई आईलैंड हैती की एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से खाना बर्बाद ना करने की अपील की

FP Staff

हमेशा अपने ट्वीट से लोगों को हंसाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस बार ट्वीट से लोगों को भावुक कर दिया. सहवाग ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अपील की है. अपील की लोग खाने को बर्बाद ना करे और इसकी अहमियत समझे. भारत में  बहुत से लोग अभी भी भूखे पेट सोते हैं. सहवाग ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को खाने की अहमियत समझने की कोशिश की है.

बुधवार को सहवाग ने ट्विटर पर कैरिबियाई आईलैंड हैती की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'गरीबी! हैती के लोग मिट्टी और नमक की रोटियां खा रहे हैं. खाना बेकार ना करें. हम जिसकी कद्र नहीं करते किसी के लिए वो बेहद अहम है. अपना बचा हुआ खाना फेंके नहीं दान करें ऐसे एसोसिएशन को जो उन्हें जरूरतमंदो तक पहुंचती है.'


हैती एक गरीब देश है जहां लगभग तीन मिलियन लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त खाना नहीं है. भुखमरी फिलहाल इस देश की सबसे बड़ी समस्या है. यहां कई लोग कुपोषण का शिकार है. खाने की कमी के कारण यहां के लोगों को पेट भरने के लिए मिट्टी और नमक से बनाई गई रोटियों से गुजारा करना पड़ता है.