view all

आईसीसी वनडे रैंकिंग: विराट कोहली बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, तीसरे पर डिविलियर्स

FP Staff

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच विराट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज हैं. विराट कोहली इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक भी जड़े हैं.

विराट के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, जबकि तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं. इस इस लिस्ट में टॉप-10 बल्लेबाजों में 2 भारतीय हैं. विराट के अलावा शिखर धवन को भी शीर्ष-10 बल्लेबाजों की सूची में जगह मिली है. इनके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम आठवें स्थान पर हैं.


गेंदबाजी में भारत के लिए निराशा की खबर है. उसका कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में जगह नहीं बना सका है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर-1 वनडे गेंदबाज हैं, जबकि इमरान ताहिर उनसे एक पायदान नीचे हैं.

विराट कोहली अब तक 182 वनडे मैचों में 27 बार नाबाद रहते हुए 90.75 की स्ट्राइक के साथ 7912 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 41 अर्धशतक समेत 27 शतक जड़े हैं. वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 57 मैचों की 97 पारियों में कोहली 55.81 की स्ट्राइक के साथ 4497 रन बना चुके हैं. इस दौरान कोहली ने 16 शतक और 14 अर्धशतक जड़े. इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 48 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1710 रन बनाए हैं