view all

तस्वीरों में देखे 'सर' जडेजा की जोहानसबर्ग में मस्ती, क्यों कहा शेर तो शेर होता है

जोहानसबर्ग में घूम रही है टीम इंडिया, जडेजा ने जंगल सफारी की फोटो की शेयर

FP Staff

साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम को अब आखिरी मैच जोहानसबर्ग में खेलना है और पूरी टीम वहां पहुंच गई है. मैच से पहले उसका स्ट्रैस दूर करने के लिए टीम जोहानसबर्ग में घूम रही है.  रवींद्र जडेजा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर जो अपनी ऐसी ही जंगल सफारी की फोटो शेयर की है.  लोग को यह फोटो तो हैरान कर ही रहा है साथ ही जडेजा ने फोटो के साथ जो  कैप्शन लिखा लोग उससे ज्यादा पसंद कर रहे है.

इस फोटो में जडेजा शेर के बच्चे के सिर हाथ रख कर बैठे. शेर, शेर होता है. चाहे गिर हो या फिर जोहानसबर्ग. पिंजरे में शेर को बहुत लोग पत्थर मारते हैं, असली मर्द सामने खड़े होते हैं.'  जडेजा पहले भी अपनी पत्नी के साथ शेर के साथ फोटो खिंचा कर सुर्खियों में आ चुके हैं.

भारतीय बल्लेबाजों ने  एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेक दिए जिससे टीम को दूसरे टेस्ट में 135 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे विराट कोहली की टीम के लगातार 9 टेस्ट श्रृंखला जीतने के अभियान पर भी विराम लग गया. पहले टेस्ट में 72 रन से जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.