view all

दिल्ली के मोहित ने टी20 में 72 गेंदों में ठोके 300 रन

पारी में उन्‍होंने 39 छक्के और 14 चौके लगाए

FP Staff

दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने टी20 मैच में सिर्फ 72 गेंद में 39 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रन की पारी खेलकर सनसनी फैला दी है.

वनडे में दोहरा शतक भी कारनामा माना जाता है तो फिर टी20 में तिहरे शतक को क्या कहेंगे? दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा रह चुके 21 साल के मोहित अहलावत टी20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.


दिल्ली में हुए एक लोकल टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में मोहित ने सिर्फ़ 72 गेंदों पर नाबाद 300 रन ठोक डाले.  इस पारी में उन्‍होंने 39 छक्के और 14 चौके लगाए यानी छक्कों के सहारे उन्‍होंने 234 रन और चौके के सहारे 56 रन बनाए.

मोहित ने ये पारी उस समय खेली है, जब आईपीएल 10 के लिए नीलामी होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में उन्हें खरीदने को लेकर आईपीएल टीम के मालिकों के बीच होड़ लग सकती है.

 मोहित को IPL का इंतजार

अपनी इस अद्भुत पारी में अहलावत ने 14 चौके भी जड़े, जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 416 रन बनाए और मैच 216 रन से जीता. मोहित ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम भी भेजा है.

क्रिकेट लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 175 रन बनाए थे. मोहित दिल्ली की लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में अभ्यास करते हैं, इस एकेडमी से गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बड़े खिलाड़ी निकले हैं.

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है जिन्होंने उस पारी में 63 गेंदों पर 156 रन बनाए थे.