view all

कोहली में बदलाव से चकित हैं अनिल कुंबले

भारतीय टीम के कोच ने कोहली और धोनी की जमकर की तारीफ

Shailesh Chaturvedi

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली और पिछले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि ये दोनों विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं और कमाल की नेतृत्व क्षमता दिखाई है. कुंबले ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि 19 साल की उम्र से आज के दौर तक वो जो खुद में बदलाव लेकर आए हैं, उसका जवाब नहीं है.

मुंबई में कुंबले ने कहा, ‘विराट कोहली, वाकई बेहतरीन हैं. मुझे लगता है कि उनके बारे में बताने के लिए शब्द काफी कम हैं. मैंने उन्हें 19 साल के खिलाड़ी से अब तक विकसित होते देखा है. वो कप्तान के रूप में अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद पहली बार रायल चैलेंजर्स, बेंगलूर से जुड़े थे. अगर आप आज का बदलाव देखें तो यह बेहतरीन है. उनके जैसा जज्बा, प्रेरणा और प्रतिबद्धता देखना बेहतरीन है.’


टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट चटकाने वाले इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कप्तानी क्षमता के लिए महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी की जिनके मार्गदर्शन में भारत ने दो विश्व कप और चैम्पियंस ट्राफी जीती.

कुंबले ने कहा, ‘धोनी ने भी कमाल किया है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कोई रांची से आकर देश का नेतृत्व करेगा. जिस तरह उन्होंने कप्तान के रूप में दस साल तक टीम की अगुआई की, वह बेहद मुश्किल था. लेकिन 10 साल तक भारतीय कप्तान बनना ऐसी चीज थी जिसके बारे में नहीं सुना गया था. उन्होंने जिस तरह टीम के कप्तान के रूप में समय बिताया, उसे सलाम है. वह खेल के परफेक्ट ब्रैंड एम्बैसेडर हैं.’