view all

Indian Board President's XI vs West Indies: इस कैरेबियाई बल्‍लेबाज के शतक ने भारतीय टीम को दिया टेंशन!

भारत के साथ सीरीज शुरू होने से पहले अभ्‍यास मैच में सुनील ने दिखाई फॉर्म

FP Staff

भारत दौरे पर आई वेस्‍टइंडीज टीम ने अपने अभियान का आगाज करने से पहले भारतीय बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन टीम के साथ ड्रॉ अभ्‍यास मैच खेला. दो दिवसीय अभ्‍यास मैच के पहले दिन बोर्ड टीम ने 6 विकेट पर 360 रन पर अपनी पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम ने अभ्‍यास मैच के अंतिम दिन सुनील एम्ब्रिस के नाबाद शतक के दम पर सात विकेट पर 366 रन पर अपनी पारी घोषित की और इसी के साथ मुकाबला ड्रॉ रहा. उनके इस शतक भारत के लिए खतरे की घंटी भी बजा दी है.

सुनील ने 98 गेंद की पारी में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाकर चार अक्‍टूबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्‍लेइंग इलेवन में अपना दावा मजबूत किया. क्रेग ब्रेथवेट (52) और कीरेन पावेल (44) ने 105 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों बल्लेबाजों के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद शाइ होप ने 36 और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोवरिच ने 65 रन बनाए. 210 रन पर होप का विकेट गिरने के बाद एम्ब्रिस आए और उन्‍होंने डोरविच के मिलकर आक्रामक पारी खेली. डोरविच को जलज सक्‍सेना ने बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद एम्ब्रिस ने हैमिल्‍टन के साथ मिलकर पारी को 250 के पार पहुंचाया. हालांकि इस समय कैरेबियाई टीम ने 279 पर सात विकेट गंवा दिए थे और मुकाबला बोर्ड एकादश के पक्ष में जाता दिख रहा था, लेकिन एम्ब्रिस ने एक छोर मजबूती से पैर जमा कर रखे और दूसरे छोर से लेविस 8 के उनका साथ दिया. जिसके दम पर उन्‍होंने स्‍कोर भारत की पहली पारी के पार करके पारी घोषित कर दी.बोर्ड अध्यक्ष एकदश के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 60 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सौरव कुमार को दो सफलता मिली.