view all

रोहित और रहाणे ही नहीं अब हरमनप्रीत कौर के बल्ले पर भी लगेगा सिएट का स्टिकर

हमरनप्रीत ने बीते साल महिला वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाया

FP Staff

अपनी नौकरी को को लेकर भले ही महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर भारतीय रेलवे के साथ करार के विवाद में फंसी हों लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा व्यवसायिक करार किया जो अब तक पुरुष क्रिकेटरों के हिस्से में ही आया है.

भारतीय महिला टीम की जोरदार बल्लेबाज हरमनप्रीत अब अपने बल्ले पर सिएट का लोगा लगाकर खेला करेंगीं. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों का सिएट के साथ करार है और अब यह पहली बार है जब किसी महिला क्रिकेटर का सिएट का साथ करार हुआ है.


वर्ष 2017 को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बेहद उपलब्धि भरा साल माना जाता है, जिसमें हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम की ओर से बैट और बॉल के साथ लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और विश्व क्रिकेट के शीर्ष क्रम में स्थान बनाने में सफलता पाई. हरमनप्रीत कौर को अपने करियर में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

वर्तमान में, भारतीय महिला क्रिकेट के सितारों में से एक, हरमनप्रीत खेल के सभी फॉर्मेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. साल 2017 में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 171 रन बनाए, जो विश्व कप के इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. हरमनप्रीत टी-20 टूनार्मेंट के लिए एक विदेशी फ्रैंचाइजी के साथ अनुबंध करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो साल 2016-17 के महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की टीम का हिस्सा बनीं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)