view all

मैनचैस्टर में हुआ रिद्धिमान साहा के कंधे का ऑपरेशन

आईपीएल के दौरान लगी थी साहा के कंधे में चोट, बीसीसीआई की लपरवाही से बिगड़ी चोट!

FP Staff

टीम इंडिया इस वक्त बर्मिंघम में सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है और कुछही दूर मैनचेस्टर में टीम के टॉप विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी मौजूद है. टीम जहां मैदान पर है वहीं साहा अस्पताल के पलंग पर हैं.

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की कंधे की सर्जरी मैनचेस्टर में बीसीसीआई चिकित्सीय टीम की देखरेख में कराई गई है.


बीसीसीआई ने साहा की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर लगाकर कहा, ‘‘रिद्धिमान के तेजी से उबरने की कामना करते हैं. मैनचेस्टर में बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम की देखरेख में कंधे की सर्जरी करायी गई.’

साहा की सर्जरी उन अटकलों के बाद कराई गई है जिनके मुताबिक बोर्ड की मेडीकल टीम की लापरवाही के चलते साहा की चोट ठीक नहीं हो सकी. माना जा रहा है नेशनल क्रिकेट अकादमी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सही नहीं होने से इस टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के कंधे में समस्या बढ़ गयी थी. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या का खुलासा नहीं किया था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)