view all

भारत वेस्टइंडीज 2017, पहला वनडे Higlhligts : बारिश के कारण मैच रद्द

रहाणे और शिखर का अर्धशतक

FP Staff

West Indies vs India (ODI)

India 199/3 (39.2)R/R: 5.05
01:22 (IST)

 रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में हम फिर से हाजिर होंगे..नमस्कार 

01:21 (IST)

 बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है...लगातार होती बारिश के कारण अंपायर ने ये फैसला लिया

01:01 (IST)

ओहहह बुरी खबर...फिर से बारिश शुरू हो गई है

00:57 (IST)

35 मिनट बाद खेल शुरू होगा...भारतीय टीम अब बल्लेबाजी नहीं करेगी...अगर अब बारिश नहीं होते है तो डकवर्थ लुइस के हिसाब से  वेस्टइंडीज के सामने 26 ओवर में 194 रन का लक्ष्य है.

00:39 (IST)

00:39 (IST)

00:26 (IST)

बारिश फिर से शुरू हो गई है

00:01 (IST)

बारिश रुक गई है...लेकिन खेल शुरू होने में समय लगेगा

23:35 (IST)

23:26 (IST)

अभी भी बारिश हो रही है...क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है

22:47 (IST)

अभी भी तेज बारिश हो रही है...मैच शुरू कब होगा कहा नहीं जा सकता

22:28 (IST)

अब से ओवर की कटौती शुरू हो गई है

22:11 (IST)

खिलाड़ी मैदान के बाहर गए...इस बार बौछार थोड़ी ज्यादा है

22:11 (IST)

 बारिश के कारण खेल फिर रुका

22:10 (IST)

कार्टर 40वां ओवर कर रहे हैं....

22:09 (IST)

कमिंस करेंगे 39वां ओवर...अच्छा ओवर...लेकिन एक गेंद खराब डाली उसी पर धोनी ने चौका लगा दिया..

22:08 (IST)

बारिश के बाद फिर से खेल शुरू हो गया है....50 ओवर का ही खेल होगा

21:13 (IST)

फिलहाल बारिश के कारण खेल रुक गया है....मैदान पर कवर बिछाए जा रहे हैं

21:12 (IST)

बारिश के कारण खेल रुका

21:12 (IST)

कार्टर का अच्छा ओवर...विकेट टू विकेट गेंदबाजी की...ओवर में 4 रन बने...धीमी गति से गेंदबाजी की

21:10 (IST)

ग्राउंडमैन कवर लेकर तैयार है....मैदान के ऊपर बादल छाए हुए हैं

21:09 (IST)

कार्टर करेंगे 38वां ओवर...पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना

21:05 (IST)

आउट...भारत को तीसरा झटका...होल्डर ने युवराज को आउट किया....मिडिल स्टम्प पर गेंद थी...युवराज ने फ्लिक की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई...युवराज ने 10 गेंद पर 4 रन बनाए

भारत का स्कोर 185/3

21:03 (IST)

मैदान के ऊपर बादल छाए हुए हैं...हालांकि खेल जारी है अभी

21:02 (IST)

बिशू का आखिरी ओवर..बिशू ने लगातार विकेट टू विकेट गेंदबाजी की...ओवर में 4 रन बने...बिशू ने अपने 10 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया

21:02 (IST)

बिशू का आखिरी ओवर..बिशू ने लगातार विकेट टू विकेट गेंदबाजी की...ओवर में 4 रन बने...बिशू ने अपने 10 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया

21:00 (IST)

35 ओवर होल्डर ने किया...ओवर में 6 रन बने..हालांकि होल्डर ने अपनी लाइन लैंथ में बदलाव किया लेकिन इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ

20:52 (IST)

बिशू का 9वां ओवर अच्छा रहा...लगातार विकेट टू विकेट गेंदबाजी करी...केवल 1 रन बना ओवर में...बिशू ने 9 ओवर में अब तक 35 रन देकर क विकेट लिया

20:50 (IST)

होल्डर का दूसरा स्पैल...अच्छी लाइन और लैंथ पर गेंदबाजी की...ओवर में 5 रन बने

20:45 (IST)

आउट...भारत का दूसरा विकेट गिरा.....बिशू ने शिखर धवन को एलबीडबल्यू आउट किया....गलत लाइन में शिखर शॉट खेल गए...शतक से भी चूके धवन....87 रन की पारी खेली.

भारत का स्कोर 32 ओवर...168/2

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने से चूकी भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. भारतीय टीम लगभग सवा साल के बाद अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले के बगैर खेलने जा रही है. त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ंत के लिए उतरेंगी. एक ओर जहां भारत इस्तीफा दे चुके कुंबले के बगैर विजय रथ पर लौटने की कोशिश करेगा, वहीं वेस्टइंडीज 2019 विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के इरादे से उतरेगा.

भारत को 18 जून को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में मात दी थी. विराट कोहली की टीम के लिए यह हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ऐसे में कप्तान के सामने अपनी टीम में उस जोश और जुनून को वापस लाने की चुनौती है, जो फाइनल में हार से पहले टीम के पास थी. यसबसे बड़ी जिम्मेदारी टीम को मुख्य कोच की गैरमौजूदगी में संभालने की होगी.


वहीं वेस्टइंडीज के पास 2019 विश्व कप में सीधे प्रवेश के कम ही मौके बचे हैं. भारत के खिलाफ सीरीज आखिरी मौका हो. इस साल सितंबर के अंत तक आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में मेजबान इंग्लैंड के साथ शीर्ष सात स्थान पर रहने वाली टीमें विश्व कप में सीधे प्रवेश करेंगी. जबकि बाकी टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलना होगा.