view all

भारत-वेस्टइंडीज 2017, पांचवां वनडे Highlights: भारत ने मैच के साथ सीरीज भी जीती

भारत वेस्टइंडीज के मैच शाम 7:30 बजे शुरू हुआ

Bhasha

West Indies vs India (ODI)

West Indies 205/9 (50.0)R/R: 4.1
India 206/2 (36.5)R/R: 5.59
02:47 (IST)

विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

02:46 (IST)

अजिंक्य रहाणे बने मैन ऑफ द सीरीज

02:26 (IST)

02:21 (IST)

02:19 (IST)

और ये कोहली के बल्ले से निकला छक्का....इसी के साथ भारत ने 8 विकेट से 5वां वनडे मैच जीता और सीरीज भी 3-1 से अपने नाम की...विराट कोहली 111 और कार्तिक 50 रन पर नाबाद रहे

02:18 (IST)

दिनेश कार्तिक का अर्धशतक पूरा....वनडे करियर का 8वां अर्धशतक लगाया...पारी में लगाए 5 चौके...

02:09 (IST)

विराट कोहली का शतक....वनडे करियर का 28वां शतक....108 गेंदों में बनाी सेंचुरी...पारी में लगाए 12 चौके और 1 छक्का

02:03 (IST)

भारतीय टीम आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है...दोनों ही बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है...भारत को जीत के लिए केवल 22 रन चाहिए...कार्तिक और कोहली के बीच 100 रन की साझेेदारी भी हो गई है...कोहली 95 और कार्तिक 44 रन पर खेल रहे हैं

भारत का स्कोर184/2

01:48 (IST)

तेज गेंदबाजों के आने से रन गति पर लगाम जरूर लगा है लेकिन भारतीय टीम के लिए लक्ष्य बड़ा आसान सा है...दोनों ही बल्लेबाज कोई जोखिम नहीं ले रहे....होल्डर और विलियम्स गेंदबाजी कर रहे हैं...होल्डर कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से विलियम्स रन दे रहे हैं

01:38 (IST)

भारत को जीत के लिए 21 ओवर में 46 रन की जरूरत...भारत का स्कोर 29 ओवर 160/2

01:38 (IST)

कोहली अब जल्दी मैच खत्म करने की जल्दी में है..और उनका साथ वेस्टइंडीज के गेंदबाज भी दे रहे है. लगातार बल्लेबाज की ताकत पर गेंद करते जा रहे हैं और बाउंड्री खा रहे हैं

01:33 (IST)

कार्तिक और कोहली अपनी मर्जी के हिसाब से शॉट खेल रहे है...दोनों ही बल्लेबाज काफी तेज गति से रन बना रहे हैं...भारत को अब जीत के लिए 60 से भी कम रन चाहिए 

01:28 (IST)

नर्स का तीसरा ओवर भी महंगा साबित हुआ....ओवर में 8 रन बने....इसी के साथ कार्तिक और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई

01:25 (IST)

जोसेफ का दूसरा स्पैल....छठे ओवर में केवल 3 रन दिेए...भारत को जीत के लिए 25 ओवर में 80 रन चाहिए

01:18 (IST)

नर्स का दूसरा ओवर...पहली ही गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया....इसके बाद हालांकि नर्स ने अच्छी वापसी की और 5 गेंद में केवल 2 रन दिए

01:17 (IST)

बिशू का 7वां ओवर महंगा साबित हुआ...खासकर कोहली ने आखिरी गेंद पर छक्का मार कर उनकें आंकड़ें खराब कर दिए...

01:13 (IST)

नर्स का पहला ओवर महंगा साबित हुआ...ओवर में 9 रन बने....कोहली और कार्तिक दोनों ने बड़ी आसानी से उन्हें खेला

01:12 (IST)

विराट कोहली का एक और अर्धशतक पूरा...वनडे करियर का 44वां अर्धशतक....पारी में लगाए 7 चौके

भारत का स्कोर 22 ओवर 108/2

01:10 (IST)

बिशू के छठे ओवर में 5 रन बने....कार्तिक ने इस ओवर में पहली गेंद पर शानदार चौका लगाया....हालांकि उसके बाद कोई रिस्क नहीं लिया

01:06 (IST)

आज महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है

01:05 (IST)

विलियम्स का महंगा ओवर....इस ओवर में कोहली ने विलियम्स पर टारगेट किया....ओवर में 8 रन बने

00:59 (IST)

आउट...भारत का दूसरा विकेट गिरा....बिशू ने रहाणे को एलबीडबल्यू आउट किया....गेंद सीधी थी जिसे रहाणे समझ नहीं पाे...प्लंब आउट...रहाणे ने 39 रन बनाए

19 ओवर 86/2

00:54 (IST)

विलियम्स के इस ओवर में 4 रन बने...पहली गेंद पर चौका लगा....गेंद लेग साइड में थी....लेकिन विलियम्स की अगली पांचों गेंद सही ठिकाने पर लगी....अगली 5 गेंद डॉट

भारत का स्कोर 84/1

00:48 (IST)

बिशू के इस ओवर में थोड़े रन आए...हालांकि बिशू की लाइन और लैंथ अच्छी थी....पहली गेंद पर चौका लगा था...रहाणे के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा.....ओवर में 8 रन बने

00:45 (IST)

विलियम्स का एक और कजूंसी भरा ओवर....ओवर में 3 रन बने....लगातार चौथे स्टम्प पर गेंदबाजी कर रहे है विलियम्स

00:39 (IST)

बिशू का तीसरा ओवर भी अच्छा रहा....ओवर में 4 सिंगल आए....लगातार ऑफ स्टम्प पर गेंदबाजी की

00:37 (IST)

विलियम्स का दूसरा ओवर भी अच्छा रहा...ओवर में 4 रन बने...हालांकि कई बार उनकी लाइन और लैंथ भी बिगड़ी

00:33 (IST)

बिशू का दूसरे ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ....ओवर में 6 रन बने....आखिरी गेंद पर कोहली ने कट शॉट खेला और 4 रन बने

00:31 (IST)

रहाणे और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी.....भारत का स्कोर 13 ओवर.....61/1

00:29 (IST)

विलियम्स का पहला ओवर अच्छा रहा...लगातार ऑफ स्टम्प पर गेंदबाजी की....ओवर में 4 सिंगल आए

पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में जब भारत और विंडीज की टीमें सबिना पार्क में आज आमने-सामने होंगी तो जीत से कम कुछ नही चाहेंगी. विंडीज के लिए यह मैच सीरीज में बराबरी करने और भारत के लिए सीरीज जीतने का मौका होगा.

पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत ने लगातार दो मैच जीतते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन चौथे वनडे में मिली अप्रत्याशित हार के चलते उसे सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पांचवें मैच तक इंतजार करना पड़ रहा है. पिछले मैच में दोनों टीमों की गेंदबाजी अच्छी रही थी, लेकिन मेहमान और मेजबान टीमों के लिए बल्लेबाजी थोड़ी चिंता का विषय है. बल्लेबाजी विंडीज की मुख्य चिंता है. इस सीरीज की शुरुआत से ही उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चला है. शाई होप ने जरूर कुछ प्रभाव छोड़ा है. शाई होप के अलावा रोस्टन चेस विंडीज की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं.


विंडीज की पिछली जीत के हीरो पांच विकेट लेने वाले कप्तान जेसन होल्डर रहे थे. गेंदबाजी में उनके अलावा अल्जारी जोसेफ, एश्वेल नर्स, देवेंद्र बिशू हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था.