view all

'पिच पूजा' के चक्कर में फंसे सेलेक्टर प्रसाद, ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल

दूसरे वनडे से पहले स्टेडियम की पिच पर आंध्रप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कुछ अधिकारियों और पिच क्यूरेटर्स के साथ पूजा की थी

FP Staff

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्‍टर एमएसके प्रसाद एक बाद एक मुश्किल में फंस रहे हैं. केदार जाधव के मामले के बाद प्रसाद अब वो एक और विवाद में फंस गए हैं. विशाखापत्तन के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच की पूजा को लेकर सुर्खियों में हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, प्रसाद ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे वनडे से पहले स्टेडियम की पिच पर आंध्रप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कुछ अधिकारियों और पिच क्यूरेटर्स के साथ पूजा की थी. प्रसाद की 'पिच पूजा' में शामिल होने से यह सवाल उठने लगे हैं क्या प्रसाद ने भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा की थी.


इस मामले पर आंध्रप्रदेश के पूर्व क्रिकेटर जीजेजे राजू ने प्रसाद को 'क्रिकेट अनपढ़' करार देते हुए कहा,'टीम इंडिया का चीफ सेलेक्‍टर होने के कारण उन्‍हें ऐसा काम कतई शोभा नहीं देता. बीसीसीआई को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगे से ऐसा न हो.'

साथ ही राजू ने कहा, 'जब अयोग्य व्यक्ति को पद मिल जाए तो ऐसा होना लाजिमी है. क्रिकेट एक धर्म निरपेक्ष खेल है. यहां इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा देना खिलाड़ियों के मनोबल को तोड़ने से कम नहीं. क्रिकेट में हार-जीत का निर्णय खिलाड़ियों की क्षमता पर रहता है और भगवान किसी की सहायता नहीं करते. यह प्रसाद की नीच हरकत है.'