view all

India vs West Indies: पृथ्वी शॉ और जडेजा पर फिदा हुए कप्तान कोहली

अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द मैच

FP Staff

राजकोट टेस्ट को तीसरे ही दिन बारी अंतर से जीतने के बाज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजरों में इस मैच के हीरो रवींद्र जडेजा और पृथ्वी शॉ छा गए हैं.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद मुंबई के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की तारीफ की और कहा कि उसकी अद्भुत क्षमता को देखते हुए ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.


पृथ्वी को डेब्यू टेस्ट में 134 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘पृथ्वी और जड्डू (रविंद्र जडेजा) के लिये बहुत खुश हूं. अपने पहले मैच में खेलते हुए उसे इस तरह का दबदबा बनाते हुए देखना शानदार था, उसने (पृथ्वी) ने दिखा दिया कि वह अद्भुत प्रतिभा का धनी है. इसलिये ही उसे टेस्ट टीम में शामिल किया गया. कप्तान के लिए यह देखना शानदार है.’

उन्होंने कहा, ‘जड्डू के लिए भी - वह पहले भी हमारे लिये रन बना चुका है और हम उसे शतक तक पहुंचते हुए देखना चाहते थे. हमारा मानना है कि वह हमारे लिये मैचों का रूख बदल सकता है.

जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दशक का सफर तय करने के बाद पहली बार इस मैच में शतक जड़ा. शतक जड़ने के बाद इस पारी को उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां को समर्पित किया था.

(एजेंसी इनपुट से साथ)