view all

विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, फैन पर दर्ज हुआ केस

हैरबाद टेस्ट के दौरान पहले दिन एक शख्स ने सुरक्षा घेर तोड़कर पहले विराट को गले लगाने और पिर सेल्फी लेने की कोशिश की थी

FP Staff

भारत और वेस्टइंडीज के बीच उप्पल स्टेडियम में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसे शख्स पर मुकद्मा दर्ज किया गया है. इस फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी.

पुलिस इंस्पेक्टर पी वेंकटेश्वरलू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कदापा जिले में रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद खान के खिलाफ का गैर कानूनी रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज कराया गया जिसने सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के नजदीक जाने की कोशिश की थी.


यह घटना हादराबाद टेस्ट के पहले दिन सुबह के सेशन में में हुई थी. एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघकर विराट की तरफ तेज दौड़ लगाई और जोर से उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद उसने कप्तान के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की.

इस दौरान विराट इस व्यक्ति से बचने की कोशिश करते रहे और फिर बाद बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.

इससे पहले राजकोट में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी घटना घटी थी जब दो दर्शक मैदान के अंदर घुस गए थे और उन्होंने कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी.

लगातार दो टेस्ट मैचों में हुई न घटनाओं ने मैच के दौरान क्रिकेटर्स की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.

(with Agency Input)