view all

India vs West indies: शॉ की किसी और से तुलना न करने के लिए कोहली ने की अपील

कोहली ने कहा कि शॉ को आगे बढ़ने के लिए पर्याप्‍त स्‍थान देना चाहिए

Bhasha

तेज तर्रार शतक जड़कर टेस्‍ट क्रिकेट में कदम रखने वाले पृथ्‍वी शॉ के लिए भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने किसी अन्‍य से तुलना न करने की अपील की है. 12 अक्‍टूबर से हैदराबाद में शुरू होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच से एक कोहली ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि शॉ को एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होने के लिये पर्याप्त स्थान देना चाहिए. गौरतलब है कि शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर और वीरेन्‍द्र सहवाग से की जाती है.कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसको लेकर अभी किसी फैसले पर पहुंच जाना चाहिए. इस युवा खिलाड़ी को अपनी क्षमता के अनुसार आगे बढ़ने के लिए आपको उसे पर्याप्त स्थान देना चाहिए. वह बेहद प्रतिभाशाली है और जैसा हर किसी ने देखा कि वह कौशल से परिपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि उसने पहले मैच में जैसा प्रदर्शन किया उसको दोहराते रहे. वह सीखने का इच्छुक है और तेजतर्रार है. कोहली ने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर से भी सहमति जताई, जिन्होंने बुधवार को कहा था कि लोगों को पृथ्वी की तुलना वीरेंद्र सहवाग से नहीं करनी चाहिए. कोहली ने कहा कि हमें अभी उसकी तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए. उसे ऐसी स्थिति में नहीं रखना चाहिए जहां वह किसी तरह का दबाव महसूस करे. उसे हमें वह स्थान देना चाहिए जहां वह अपने खेल का लुत्फ उठाए और धीरे धीरे ऐसे खिलाड़ी के रूप में तैयार हो जैसा हम सभी चाहते हैं. आईपीएल, भारत ए के दौरों और अंडर-19 टूर्नामेंट के सीधे प्रसारण से युवा जल्द ही अपनी पहचान बना रहे हैं और कोहली ने स्वीकार किया कि अब वे दबाव सहने के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहते हैं.