view all

India vs West Indies: मुकाबला टाई कराने वाले बल्लेबाज की कही यह बात टीम इंडिया के लिए मुश्किल बन सकती है!

आखिरी गेंद पर चौका जड़कर कैरेबियाई बल्लेबाज शाइ होप ने दूसरा वनडे कराया टाई

FP Staff

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला टाई कराने में जिस बल्लेबाज की बहुत बड़ा रोल था उन्हीं शाइ होप का मानना है कि अगर बाकी मुकाबलों में टीम इंडिया को टक्कर देनी है तो कैरेबियाई टीम को ऐसा प्रदर्शन लगातार करना होगा. होप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ इस तरह की पारियों से आत्मविश्वास बढता है. हर पारी के बाद इसमें इजाफा होता है. हमें हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आदत डालनी होगी.

जीत के लिये 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होप ने उमेश यादव की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर किया.  उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यॉर्कर होगी और मुझे उसे खेलना ही था. बल्ला पूरी तरह से गेंद पर नहीं लगा लेकिन उतना काफी था.’


.पहले मैच में शतक जमाने वाले शिमरोन हेटमेयर 94 रन पर आउट हो गए. उस समय वेस्टइंडीज को 18 ओवर में 101 रन चाहिए थे.

होप ने कहा,‘ हेटमेयर के आउट होने के बाद हमने खेल में बदलाव किया. हमें अंत तक डटे रहना था.’

टेस्ट सीरीज में बुरी तरह मात खाने के बाद कैरेबियाई टीम वनडे सीरीज में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देती दिख ही है और अगर शाइ होप की बात मानें तो यह टीम अगर निरंतरता का साथ खेल गई तो इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)