view all

India vs West Indies 2nd Test: तो अब पृथ्वी शॉ को टारगेट बनाएगी कैरेबियाई टीम...

पृथ्वी शॉ ने राजकोट टेस्ट में सेंचुरी जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी

Bhasha

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट से पहले  कैरेबियाई ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने कहा कि वे युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से निपटने के लिये अच्छी तरह से तैयार हैं जिनकी शानदार पारी ने पहले टेस्ट में उनकी शर्मनाक हार की नींव रखी थी.  पृ

थ्वी ने डेब्यू के दौरान शतक जमाया था और सीरीज के पहले ही मैच में भारत की विशाल जीत में अहम भूमिका अदा की थी.


चेज ने दूसरे टेस्ट के एक दिन पहले कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि पहले टेस्ट में जो कुछ हुआ, हमारे खिलाड़ियों ने उससे काफी कुछ सीखा होगा और मैच के शुरू में हमारे आक्रमण को तहस नहस करने वाले युवा खिलाड़ी के कुछ मजबूत पक्ष के बारे में भी कुछ जान गए होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि हम पहले मैच में की गई गलतियों से सबक लेंगे और दूसरे मैच में अच्छा खेल दिखाएंगे.’

चेज ने कहा कि पृथ्वी के लिये कुछ रणनीति बनाई है लेकिन उन्होंने इसके बारे में खुलासा नहीं किया.  उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट के बाद हमने लंबी बात की और कुछ योजना बनाई है. हमने चर्चा की कि दूसरे टेस्ट में उसे कुछ अन्य बल्लेबाजों को किस तरह से गेंदबाजी की जाए. मैं निश्चित रूप से इस कांफ्रेंस में इसके बारे में चर्चा नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि अब हमें बेहतर ढंग से पता चल गया है कि हमें उसके खिलाफ क्या करना चाहिए.’

पहले मैच में पृथ्वी श ने जोरदार शतक लगाकर भारत के पहाड़ जैसे स्कोर क नींव रखी थी जिसकी बराबरी वेस्टइंडीज क टीम दो पारियो में भी नहीं कर सकी थी. अब देखना होगा कि क्या कैरेबियाई पृथ्वी को रोकने की अपनी योजना अमल में ला भी पाती है या नहीं.

(इनपुट-भाषा)