view all

India vs West Indies: 'लंबी रेस का घोड़ा है', दिग्‍गजों ने कुछ ऐसे की पृथ्‍वी शॉ का तारीफ

डेब्‍यू मैच मकी पहली पारी में ही 99 गेंदों पर ही पृथ्‍वी शॉ ने शतक जड़ दिया

FP Staff

18 साल के पृथ्‍वी जब मैदान पर उतरे तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि अब वह वनडे मैच देखने वाले हैं, लेकिन जैसे ही पृथ्‍वी ने अपना शो दिखाना शुरू किया, कई घंटे पूरे स्‍टेडियम में सिर्फ एक ही नाम गूंजता रहा. मात्र 99 गेंदों पर शतक जड़कर वह सचिन तेंदुलकर के बाद शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए, लेकिन जैसे ही वह 134 रन पर बिशू की गेंद पर उनकी के हाथों कैच हुए, उसके बाद तो सोशल मीडिया पर बाढ़ गई. हर तरह सिर्फ उन्‍हीं की बल्‍लेबाजी छाई रही.