view all

भारत-वेस्टइंडीज 2017, तीसरा वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा

FP Staff

दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 105 रनों से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद है. भारतीय टीम एंटीगा वनडे में भी अपना प्रदर्शन दोहराने को तैयार है. भारत ने पहला वनडे बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को आसानी से मात दे दी थी. भारत के लिए पिछली जीत रिकॉर्ड जीत थी.

दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही जबरदस्त रही थी. कप्तान विराट कोहली के अलावा ओपनर अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन भी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं भारत को मिले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी पिछले मैच में प्रभावी गेंदबाजी की थी.


इस मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत  को टीम में जगह मिल सकती है.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

मैच का वक्त

मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. www.sonyliv.com पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.