view all

India vs West Indies: टेस्‍ट क्रिकेट में भारत की तीसरी सबसे बड़ी बढ़त

भारत ने पहली पारी में सबसे बड़ी बढ़त बांग्‍लादेश पर बनाई थी

FP Staff

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्‍ट में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया. टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 649 रन पर अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद पूरी वेस्‍ट इंडीज टीम की पहली पारी को 181 रन पर ही समेटकर पहली पारी में 468 रन की बढ़त हासिल कर ली. टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम पर पहली पारी में भारत की यह तीसरी सबसे बड़ी बढ़त है. भारत ने पहली पारी में सबसे बड़ी बढ़त 2007 में बांग्‍लादेश पर बनाई थी. ढाका में खेले गए उस टेस्‍ट मैच में भारत ने बांग्‍लादेश पर पहली पारी में 492 रन की बढ़त हासिल की थी. दूसरी सबसे बड़ी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में ली थी. 2011 में कैरेबियाई टीम पर पहली पारी में 478 रन की बढ़त बनाई थी. पहली पारी में भारत की चौथी और पांचवीं बार सबसे बड़ी बढ़त श्रीलंका के खिलाफ हैं. 2017 में कोलंबो में 439 रन की और 2009 में कानुपर में 413 रन की बढ़त बनाई थी.

वहीं वेस्‍टइंडीज टीम पर तीसरी बार किसी टीम ने पहली पारी में इतनी बड़ी बढ़त बनाई हैं. कैरेबियाई टीम पर पहली पारी में सबसे बड़ी बढ़त हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम हैं. इंग्‍लैंड ने 1930 में किंगस्‍टन में वेस्‍टइंडीज पर 563 रन की बढ़त हासिल की थी. इस लिस्‍ट में दूसरा नंबर और तीसरा नंबर भारत का, चौथा नंबर इंग्‍लैंड, पांचवां नंबर साउथ अफ्रीका और छठां नंबर ऑस्‍ट्रेलिया का आता है.


563 बनाम इंग्‍लैंड, किंगस्‍टन, 1930

478 बनाम भारत, कोलकाता, 2011

468 बनाम भारत, राजकोट, 2018

424 बनाम इंग्‍लैंड, लीड्स, 2007

414 बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन, 2008

401 बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, किंगस्‍टन, 1955