view all

India vs West indies: हैदराबाद टेस्‍ट के लिए भी एक दिन पहले घोषित हुई भारतीय टीम

टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

FP Staff

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए भी भारतीय टीम ने एक दिन पहले 12 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है और राजकोट में बड़ी जीत दिलाने वाली टीम को 12 अक्‍टूबर से हैदराबाद में शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्‍ट मैच के लिए बरकरार रखा है. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने सीरीज के पहले टेस्‍ट को पारी और 272 रन के अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी और अब उनकी कोशिश ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले टेस्‍ट सीरीज जीत उत्‍साह बढ़ाने पर है.

राजकोट टेस्‍ट में पृथ्‍वी शॉ ने अपने डेब्‍यू मैच में भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी तो उनकी जगह एक बार फिर लगभग पक्‍की है. वहीं राजकोट टेस्‍ट में पूरी तरह से फेल रहे केएल राहुल को हैदराबाद टेस्‍ट के लिए 12 सदस्‍यीय टीम के शामिल किया गया है. राहुल को बड़ा स्‍कोर करने के लिए एक और मौका मिला है. मध्‍यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं है और शायद मैनेजमेंट इसी क्रम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भी देख रहा है.


चेतेश्‍वर पुजारा और विराट कोहली ने पहले टेस्‍ट में बड़ा स्‍कोर किया था, रहाणे सिर्फ 41 रन ही बना पाए थे. उन्‍हें अपने विश्‍वास को वापस लाने और आॉस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. हालांकि घरेलु स्‍तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मयंक अग्रवाल टीम में जगह बनाने में असफल रहे. गेंदबाजी में भी भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है और एक बार फिर स्पिन की तिकड़ी उतरेगी. रवीन्‍द्र जडेजा और अश्विन दोनों ही गेंद ने अच्‍छा कर रहे है और साथ ही बल्‍लेबाजी अतिरिक्‍त फायदा भी मिल रहा है.

टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, पृथ्‍वी शॉ, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्‍द्र जडेजा, आर अश्विर, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी और शार्दुल ठाकुर .