view all

India vs West indies: खत्‍म हुआ ठाकुर का इंतजार, इस खास रिकॉर्ड के साथ टेस्‍ट क्रिकेट में रखा कदम

कोच रवि शास्‍त्री ने उन्‍हें 294वें नंबर की कैप दी

FP Staff

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्‍ट से शार्दुल ठाकुर ने लंबे फॉर्मेट में कदम रख ही लिया. हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे टेस्‍ट मैच से पहले कोच रवि शास्‍त्री ने उन्‍हें टेस्‍ट कैप दी. वह भारत ने 294वें टेस्‍ट खिलाड़ी बने. लंबे समय से टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने का इंतजार कर रहे ठाकुर राजकोट में हुए सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के लिए 12 सदस्‍यीय टीम में शामिल थे, लेकिन अंतिम एकादश में जगह नहीं पाए, लेकिन हैदराबाद में जाकर उनका इंतजार खत्‍म हुआ. ठाकुर का डेब्‍यू वैसे काफी खास भी है. इस साल टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले वह भारत ने पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं और इसी के साथ 2013 के समय को एक बार फिर दोहराया गया. 2018 से पहले 2013 में पांच खिलाडि़यों ने टेस्‍ट क्रिकेट में कदम रखा था और वह आज टीम इंडिया की मजबूत दीवार बन गए हैं.

इस साल ठाकुर से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह, इंग्‍लैंड दौरे पर ऋषभ पंत और हनुमा विहारी, वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में पृथ्‍वी शॉ ने डेब्‍यू किया था. बात अगर पांच साल पहले ही करें तो 2013 में मोहम्‍मद शमी, रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे, शिखर धवन और भुवनेश्‍वर कुमार ने डेब्‍यू किया था. शार्दुल ठाकुर ने वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू पिछले साल अगस्‍त में श्रीलंका के खिलाफ किया था, वहीं टी20 में इसी साल फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया. भारत की ओर से 5 वनडे और 7 टी20 मैच खेलने वाले ठाकुर हाथ आए मौके को कितना भुना पाते हैं, अब देखना दिलचस्‍प होगा, क्‍योंकि इसके बाद भारत के सामने ऑस्‍ट्रेलिया दौरा है.