view all

भारत-वेस्टइंडीज 2017, दूसरा वनडे: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा.

FP Staff

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज को दूसरा वनडे क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.  शुक्रवार देर रात खेला गया पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

टीम इंडिया आज तक वेस्टइंडीज में कभी क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है.टीम इंडिया के सामने विंडीज टीम कमजोर नजर आ रही है. यदि भारतीय टीम इस सीरीज को 4-0 से जीत लेती है तो कप्तान विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा जो आज से पहले कभी किसी भारतीय कप्तान के नाम नहीं है.


टीम इंडिया के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम वनडे के बचे मैचों में जीत दर्ज करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है और टीम के फॉर्म को देखते हुए यह संभव भी दिखता है.

लाइव टेलिकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण टेन स्पोर्ट्स/hd , सोनी सिक्स/hd पर होगा

मैच का वक्त

मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. www.sonyliv.com पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.