view all

Ind vs WI: रोहित के शतक नहीं बल्कि इस चीज ने जीता तेंदुलकर का दिल

रोहित के लिए यह कैच बेहद ही मुश्किल था क्योंकि ब्रावो ने बेहद तेज बैट घुमाया था और गेंद बेहद तेजी से स्लिप पर गई थी

FP Staff

लखनऊ में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद शतक से लोगों का दिल जीत लिया. हांलाकि भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनके किसी और ही वजह से मुरीद हो गए.  रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की गेंद पर वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो का कैच लपका. ये कैच बेहद ही मुश्किल था क्योंकि ब्रावो ने बेहद तेज बैट घुमाया था और गेंद बेहद तेजी से स्लिप पर गई थी. हालांकि रोहित ने इस गेंद को आसानी से लपक लिया. रोहित शर्मा को ये कैच लपकने के लिए महज 0.45 सेकेंड का समय मिला. मतलब रोहित ने आधे सेकेंड से भी कम समय में इस कैच को पकड़ा

रोहित शर्मा की इतनी अच्छी स्लिप फील्डिंग ने सचिन को उनका मुरीद बना लिया. सचिन ने ट्वीट किया, 'रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लपका. बैकफुट पर शॉट खेलते हुए ऐसे कैच लपकना बेहद मुश्किल होता है. शानदार कैच'


इससे पहले रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. रोहित शर्मा ने लखनऊ में 61 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 195 रनों का बड़ा स्कोर किया. रोहित शर्मा दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिसने टी20 में 4 शतक ठोके हैं. उन्होंने 3 शतक जमाने वाले कॉलिन मुनरो को पछाड़ा. आपको बता दें भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज एक से ज्यादा टी20 शतक नहीं लगा सका है. रोहित शर्मा दुनिया के पहले कप्तान हैं जिसने टी20 में दो शतक ठोके हैं.