view all

Ind vs WI: रोहित और धवन की जोड़ी ने हासिल कर लिया ये खास मुकाम

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई.

FP Staff

शिखर धवन और रोहित शर्मा भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही दोमो की ओपनिंग जोड़ी भी टीम के लिए हिट रही है.

ब्रेबॉर्न स्‍टेडियम में भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के चौथे मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने एक खास मुकाम हासिल किया. ये दोनों बतौर ओपनर भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी सफल जोड़ी बन गए हैं


वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. इन दोनों के बीच अब तक 87 पारियों में 46.34 के औसत से 3986 रन जुड़ चुके हैं, जिसमें 13 शतकीय साझेदारियां शामिल हैं. रोहित ने इस मैच में 162 रन और उनके जोड़ीदार ने 38 रन की पारी खेली. जबकि वीरेंद्र सहवाग और सचिन की जोड़ी पीछे छूट गई है

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने बतौर ओपनर 93 पारियों में 42.13 के औसत से 3919 रन बनाए थे, जिसमें 12 शतकीय साझेदारियां शामिल थीं. जबकि हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने भी 83 पारियों में 3919 रन (10 शतकीय साझेदारियां) बनाए हैं

वनडे क्रिकेट में बतौर जोड़ीदार सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है. इन दोनों ने 136 पारियों में 49.32 के औसत से 6609 रन जोड़े, जिसमें रिकॉर्ड 21 शतकीय साझेदारियां शामिल हैं.

रोहित और शिखर की जोड़ी की अगली चुनौती वेस्‍टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेंस (रन-5150, पारी-102) और ऑस्‍ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्‍ट-मैथ्‍यू हेडन (रन-5372, पारी-114) हैं.