view all

India vs West indies, 2nd Test: इस शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ कैसे धोनी का मुकाबला करेंगे पंत?

ऋषभ पंत ने अभी तक करियर में सिर्फ 5 ही टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने इतने कम समय ही बाय के रनों का शर्मनाक शतक लगा दिया है

FP Staff

महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम के सबसे उम्दा विकेटकीपर माना जाता है. वहीं युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम मे उनकी विकल्प के तौर पर देखा जाता है. हालांकि पंत अब तक खुद को दोनी के आस-पास का भी सातिब नहीं कर पाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया जिसने उनकी कबिलियत पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

ऋषभ पंत ने अभी तक करियर में सिर्फ 5 ही टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने इतने कम समय ही बाय के रनों का शर्मनाक शतक लगा दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत ने जब से टेस्ट डेब्यू किया है, तब से टीम इंडिया के गेंदबाज 103 बाय रन दे चुके हैं. ये आंकड़ा साफतौर पर ऋषभ पंत की कमजोर विकेटकीपिंग की ओर इशारा कर रहा है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग के तरीके पर ही सवाल खड़े किए थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में किरण मोरे के साथ ट्रेनिंग की थी. हालांकि इस ट्रेनिंग का कोई फायदा दिख नहीं रहा है. इंग्लैंड में 76 रन बाई से देने वाले ऋषभ पंत ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी 27 रन बाई से दे डाले हैं. अगर जल्द ही पंत ने अपनी कमजोरी नहीं सुधारी तो उनका धोनी को रिप्लेस करना मुश्किल ही होगा.