view all

India vs West Indies, 2nd test: एक छक्के से शॉ ने तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का 10 साल पुराना रिकॉर्ड!

18 साल के शॉ जबसे भारतीय टीम में आए हैं तबसे वह अपनी हर पारी में कुछ खास करते दिख रहे हैं

FP Staff

भारत के सलामी बल्लेबाज पृश्वी शॉ पहले टेस्ट ही रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं. अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली. शॉ ने 53 गेंदों में 70 रन बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दी.

अपनी इस पारी के पहले ओवर में ही शॉ ने भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शॉ ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया था.


किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट पारी के पहले ही ओवर में छक्के जड़ने का रिकॉर्ड 10 साल बाद बना है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में यह कारनामा किया था. 18 साल के शॉ जबसे भारतीय टीम में आए हैं तबसे वह अपनी हर पारी में कुछ खास करते दिख रहे हैं.

इसके साथ ही टेस्ट करियर में 50 रन से ज्यादा की लगातार दूसरी पारी खेलकर पृथ्वी ने अपना नाम एक स्पेशल क्लब में दर्ज करा लिया जिसमें सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल है. पृथ्वी करियर की शुरुआती दो पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.