view all

Ind vs WI: वनडे सीरीज में एक नया अध्याय लिख सकते हैं जडेजा

रवीन्द्र जडेजा कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से 15 विकेट दूर हैं

FP Staff

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम की नजर 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी हुई है और इस सीरीज में आॅल राउंडर रवीन्द्र जडेजा की नजर भारत के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव के रिकॉर्ड पर हैं. एशिया कप में वनडे क्रिकेट में दमदार वापसी करने वाले जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. पहले टेस्ट मैच में कुल चार विकेट लेने के साथ ही नाबाद शतक भी जड़ा था, वहीं दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 12 रन पर तीन विकेट लिए थे.

अब जडेजा के पास आने वाले वनडे सीरीज में एक नया अध्याय लिखने का मौका है. जडेजा कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड से मात्र 15 विकेट ही दूर हैं. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 मैचों में कुल 43 विकेट लिए हैं, जिसमें एक चार विकेट होल भी शामिल हैं। कपिल के बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर 41 विकेटों के साथ अनिल कुंबले दूसरे स्थान पर और हरभजन सिंह 33 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 मैचों में 29 विकेट लिए हैं और वह अभी शानदार लय में ही हैं तो उनके पास आने वाले वनडे सीरीज में एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौेका है. हाल ही में हुए एशिया कप में जडेजा ने चार मैचों में कुल सात विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. जहां वह चार विकेट के होल में शामिल हुए थे.