view all

धोनी ने शानदार डाइव लगाकर दिया सेलेक्टर्स को जवाब ! वीडियो देखें..

धोनी को भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है

FP Staff

भारत के पूर्व कप्ताम एमएस धोनी अक्सर अपने प्रदर्शन के आपने आलोचकों को जवाब देते रहे हैं. शुक्रवार को जब उन्हें भारत की टीम 20 टीम से बाहर कर दिया गया तो चर्चा चल पड़ी कि धोनी अब बूढ़े हो चले हैं. फुर्ती- तेजी वाले फटाफट क्रिकेट यानी टी20 क्रिकेट के लिए वह अब फिट नहीं हैं.

पहली बार टीम इंडिया से ड्रॉप हुए धोनी ने अगले ही दिन फील्ड पर सेलेक्टर्स के साथ-साथ उन आलोचकों को जवाब दे दिया जो उनकी बढ़ती उम्र के चलते उनको टारगेट बनाए हुए थे. धोनी ने शनिवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकबले में एक ऐसी डाइव लागाकर कैच पकड़ा जो बस वही पकड़ सकते थे.


वेस्टइंडीज की पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज ने बुमराह की गेंद पर जोरदार लॉन्गऑन में जोरदार छक्का जड़ा और अगली गेंद पर हुक शॉट खेला लेकिन शॉट काबू में नहीं रहा. गेंद हवा में चली गई और उसके पीछे थे विकेटकीपर धोनी.  गेंद के पीछ दोड़ने के बाद धोनी को अंदाजा हो गया कि वङ इस नहीं लपक सकेंगे तो उन्होंन एक ऐसी जोरदार डाइव लगाकर कैच को पकड़ा जो उनकी फिटनेस का सबूत है.

धोनी के इस कैच को सोशल मीडिया पर हाथों हाथ लिया गया. कई यूजर्स ने तो से सेलेक्शन कमेटी के मुंह पर तमाचा तक बताया.