view all

India vs West indies: पंत से विकेटकीपिंग छीनकर कार्तिक को देने पर भड़के अजहरुद्दीन

भारत की प्‍लेइंग इलेवन में पंत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया था, लेकिन बाद में विकेट के पीछे जिम्‍मेदारी दिनेश कार्तिक ने संभाली

Bhasha

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि दिनेश कार्तिक की तुलना में ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर है और टीम प्रबंधन को आगामी मैचों में उसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए. कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच से पहले बेल बजाने के बाद अजहरूद्दीन ने कहा कि आपको पंत पर भरोसा करना होगा. अगर वह इग्लैंड में टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करने में सक्षम है तो टी20 में क्यों नहीं और इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड में उन्‍होंने कार्तिक की तुलना में बेहतर कौशल दिखाया.


इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मैं ईमानदारी से कहता हूं कि कोलकाता में ऋषभ को विकेटकीपिंग करनी चाहिए थी. अगर आप विकेटकीपर हो तो आपको विकेटकीपिंग करनी चाहिए. वह अच्छा खिलाड़ी है. उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह जितनी अधिक विकेटकीपिंग करेगा उतना अधिक सीखेगा. मुझे हालांकि लगता है कि उसकी विकेटकीपिंग में काफी सुधार की जरुरत है. गौरतलब है वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए महेन्‍द्र सिंह धोनी की जगह पंत को टीम में जगह दी गई थी और टीम की प्‍लेइंग इलेवन में उन्‍हें बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया था, लेकिन टॉस होने के बाद जब टीम उतरी तो ग्‍लव्‍ज दिनेश का‍र्तिक के हाथों में थे और विकेट के पीछे की जिम्‍मेदारी का‍र्तिक ने निभाई. हालांकि बल्‍लेबाजी में भी पंत कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन ही बना सके