view all

India vs West Indies: नौ बार 'हारने' के बाद अब जीते जडेजा

अपने घरेलू मैदान पर जड़ा टेस्‍ट करियर का पहला शतक

Kiran Singh

भारतीय ऑल राउंडर रविन्‍द्र जडेजा इस बार किस्‍मत के खेल को समझने में सफल हो ही गए और अपने घरेलू मैदान पर मेडन टेस्‍ट शतक जड़ा. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्‍ट मैच में भारतीय बल्‍लेबाजों के बल्‍ले से जमकर रन निकल रहे हैं. पहले दिन पृथ्‍वी शॉ के बाद दूसरे दिन विराट कोहली और फिर रविन्‍द्र जडेजा ने शतक जड़ा. टेस्‍ट क्रिकेट में जडेजा का यह पहला शतक है, जो उनके लिए काफी बड़ी उपलब्धि है. टेस्‍ट क्रिकेट में अपने पहले शतक के लिए जडेजा को काफी इंतजार भी करना पड़ा. कई बार तो शतक के काफी करीब आकर भी किस्‍मत ने उनका शतक को उनसे दूर दिया. नौ बार 50 या उससे अधिक की पारी खेलने के बाद अब जाकर उसे शतक में बदलने में सफल रहे. इस पारी से पहले इस ऑल राउंडर का सर्वाधिक स्‍कोर 90 रन था, जो मोहाली में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेली थी.

अगर शुक्रवार को भी जडेजा शतक पूरा नहीं कर पाते तो वह रूसी सूरती के रिकॉर्ड से भी आगे निकले जाते, लेकिन अब जडेजा 9 बार टेस्‍ट क्रिकेट में 50 या उससे अधिक की पारी खेलने के बावजूद शतक न बना पाने वाले खिलाडि़यों की सूची में रूसी के बराबर खड़े हैं. इस सूची ने चेतन चौहान का नाम सबसे उपर है. जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में अपने पहले शतक के लिए 16 बार 50 या उससे अधिक की पारी खेली थी. अपने पहले टेस्‍ट शतक को पूरा करने के लिए जडेजा ने 132 गेंदों का सहारा लिया, जिसमें 5 चौके और 5 छक्‍के जड़े.