view all

India vs West Indies : फॉर्म में लौटे कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने कहा, लारा से प्रेरणा ली

हेटमेयर ने दूसरे वनडे से पूर्व कहा, ‘मैं ब्रायन लारा को आदर्श मानता रहा हूं. उनके अधिकांश शॉट्स स्वाभाविक रूप से सीख गया हूं.'

Bhasha

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने मंगलवार को कहा कि खराब फॉर्म से उबरने के लिए उन्होंने ब्रायन लारा की मदद ली और उनके जैसे युवाओं को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने वाले इस महान बल्लेबाज के वह शुक्रगुजार हैं. 21 बरस के हेटमेयर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 106 गेंद में 78 रन बनाए. वह टेस्ट सीरीज में चार पारियों में 50 रन ही बना सके थे.

हेटमेयर ने विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे से पूर्व कहा, ‘ मैं ब्रायन लारा को आदर्श मानता रहा हूं. उनके अधिकांश शॉट्स स्वाभाविक रूप से सीख गया हूं. मैं स्वाभाविक खेल दिखाता हूं और गेंद के हिसाब से शॉट खेलता हूं. मैंने अतीत में कुछ महान खिलाड़ियों से बात की है जिनमें लांस गिब्स, सर विव रिचडर्स और ब्रायन लारा शामिल हैं. यह जानकर अच्छा लगता है कि वे आपके साथ हैं. उन्होंने मुझसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि गेंद को देखकर शॉट खेलो. उन्होंने हरसंभव मदद की कोशिश की जिससे लगा कि बल्लेबाजी आसान है.’


पिछले वनडे में अपनी पारी के बारे में हेटमेयर ने कहा, ‘ टेस्ट सीरीज में मेरा प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन मैं उसे जल्दी भुलाना चाहता था. सीनियर खिलाड़ियों ने इसमें मदद की.’