view all

India vs West Indies, Highlights, 1st Test, Day 2 at Rajkot: भारत के 649 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने छह विकेट खोकर 94 रन बनाए

रवींद्र जडेजा के पहले और कोहली के 24वें टेस्ट शतक के बाद भारत ने नौ विकेट पर 649 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी

FP Staff

India vs West Indies (Test)

India 649/9 (149.5)R/R: 4.33
West Indies 181/10 (48.0)R/R: 3.77
West Indies 196/10 (50.5)R/R: 3.85
17:03 (IST)

जब वेस्टइंडीज की पारी में 50 रन पूरे हुए तो उस समय तक उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे. यानी उस समय मेहमान टीम 600 रन से पिछड़ी हुई थी. पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने भारत के पहली पारी में 649 रन के जवाब में छह विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे. वो अभी भी भारत से 555 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. रोस्टन चेज 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर खेल रहे थे. उससे पहले रवींद्र जडेजा के पहले टेस्ट शतक के बाद भारत ने नौ विकेट पर 649 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली.

16:42 (IST)

16:39 (IST)

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने भारत के पहली पारी में 649 रन के जवाब में छह विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे. वो अभी भी भारत से 555 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.  रोस्टन चेज 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं

16:34 (IST)

मोहम्मद शमी डाल रहे हैं दूसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर

16:33 (IST)

दूसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर फेंका जा रहा है

16:31 (IST)

रोस्टन चेस ने मोहम्मद शमी (26.6 ओवर) पर स्क्वायर लेग पर चौका लगाया. ये उनका चौथा चौका है. वह लगातार विकेट गिरने के बावजूद रन बनाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं

16:29 (IST)

पैर में कुछ परेशानी के कारण मैदान छोड़कर चले गए मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है. वह अपना पांचवां ओवर डाल रहे हैं

16:26 (IST)

दूसरे दिन के खेल में केवल तीन ओवर शेष रह गए हैं. भारत की कोशिश होगी कि वो एक-दो विकेट और निकाल दे जबकि वेस्टइंडीज किसी और नुकसान से बचने की फिराक में होगी

16:23 (IST)

कुलदीप यादव ने शॉन डॉवरिच को आउट कर वेस्टइंडीज को छठा विकेट भी निकाल दिया. शॉन डॉवरिच ने 10 रन बनाए और कुलदीप की गुगली को नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए. वेस्टइंडीज को छठा विकेट 74 रन पर गंवाया

16:09 (IST)

पांच विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव के रूप में भारत ने अपने तीसरे स्पिनर को भी आक्रमण पर लगा दिया. कुलदीप यादव भी कुछ विकेट अपने नाम करना चाहेंगे

16:02 (IST)

विकेटकीपर शॉन डॉवरिच आए हैं सुनील अंबरीश की जगह क्रीज पर. वेस्टइंडीज ने पांच विकेट 49 रन पर गंवाए जबकि भारत ने 649 रन पर पारी घोषित की. अंतर साफ दिख रहा है. आधी टीम पवेलियन लौटने के समय तक मेहमान टीम 600 रन पीछे थी. ये अंतर काफी ज्यादा है. भारतीय गेंदबाजों ने मैच को एकतरफा बना दिया

15:56 (IST)

रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर सुनील अंबरीश को कैच आफट करा दिया. कैच अजिंक्य रहाणे ने लपका.  सुनील अंबरीश ने 20 गेंदों पर 12 रन बनाए. इसमें दो चौके भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज ने आधी टीम 49 रन पर गंवा दी.

15:43 (IST)

शिमरोन हेटमायेर बेहद नाटकीय तरीके से रन आउट हुए. शिमरोन हेटमायेर ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद को मिड ऑन पर एक्रास द लाइन खेला और रन लेने दौड़े. सुनील अंबरीश जगह से हिले नहीं.   नतीजा ये हुआ कि दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए. शिमरोन हेटमायेर फिर वापस भागे. वह आधे रास्ते में थे कि  जडेजा ने गेंद पकड़कर किसी अन्य को देने की जगह खुद ही रन आउट  करने का फैसला किया. जबकि वह विकेट से दूर थे और ऐसा करना जोखिम भरा था. भला हो कि वह सफल रहे वर्ना उन्हें काफी खरी खोटी सुननी पड़ती

15:36 (IST)

रोस्टन चेस आए हैं शिमरोन हेटमायेर के स्थान पर

15:35 (IST)

15:34 (IST)

शिमरोन हेटमायेर भी रन आउट होकर चलते बने. वह 10 रन पर खेल रहे थे तभी रवींद्र जडेजा ने उन्हें रन आउट कर दिया. चौथा विकेट 32 रन पर गंवाया वेस्टइंडीज ने

15:30 (IST)

सुनील अंबरीश ने रविचंद्रन अश्विन के उसी ओवर में दो चौके लगाए जिसमें उन्होंने शाई होप का विकेट लिया था

15:27 (IST)

सुनील अंबरीश आए हैं शाई होप की जगह क्रीज पर. वेस्टइंडीज की हालत खस्ता है. वह 21 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही है

15:22 (IST)

रविचंद्रन अश्विन ने आते ही भारत को एक और सफलता दिला दी. उन्होंने शाई होप को पवेलियन लौटाया. होप ने 22 गेंदों रक 10 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट 21 रन पर गिरा

15:19 (IST)

मोहम्मद शमी ने चार ओवर डाले और पांच रन देकर दो विकेट चटकाए.  रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी संभाली है

15:17 (IST)

मोहम्मद शमी जब सातवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता था. वह किसी तरह से ओवर पूरा करना चाह रहे थे. चौके के साथ उनका ओवर पूरा हुआ. इस तेज गेंदबाज के लिए फिटनेस हमेशा से एक मुद्दा रही है

15:12 (IST)

शाई होप और शिमरोन हेटमायेर क्रीज पर हैं. सात रन पर दो विकेट खोने के बाद वेस्टइंडीज की टीम बैकफुट पर दिख रही है. कप्तान  क्रेग ब्रैथवेट और केरन पॉवेल पवेलियन लौट चुके हैं. जहां वेस्टइंडीज के गेंदबाज निष्प्रभावी नजर आ रही थी वहीं भारतीय गेंदबाज असर छोड़ रहे हैं

14:59 (IST)

पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्‍मद शमी ने भारत को एक और सफलता दिला दी है. शमी की गेंद पर पॉवेल एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. अंपायर ने फैसला देने में समय लिया और उसके बाद उंगली उठाई. यहां पर कैरेबियाई टीम की ओर से रिव्‍यू लिया, लेकिन वेस्‍टइंडीज टीम का फैसला गलत रहा और यहां पावे‍ल को पवेलियन लौटना पड़ा.

14:54 (IST)

उमेश यादव की गेंद पर शाइ होप ने स्‍ट्रेट डाइ्रव खेला और गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. कैरेबियाई टीम की पारी का पहली बाउंड्री. 

14:48 (IST)

शमी ने ब्रेथवेट को बोल्‍ड करके भारत को पहली सफलता दिला दी है. शमी की गेंद को ब्रेथवेट पढ़ नहीं पाए और गैप से निकलती हुई गेंद पैड को हिट करते हुए स्‍टंप पर जा लगी. मात्र दो रन पर कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका लगा है.हालांकि शमी की यह गेंद नो बॉल बनने के काफी नजदीक भी थी, लेकिन वह बच गए.

14:42 (IST)

शमी की बेहतरीन शुरुआत, सिर्फ एक रन दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेथवेट ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया. 

14:36 (IST)

 ब्रेथवेट और पॉवेल वेस्‍टइंडीज की पहली पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं. भारतीय अटैक की शुरुआत मोहम्‍मद शमी करेंगे. 

14:26 (IST)

रवींद्र जडेजा का शतक पूरा होते ही विराट कोहली ने दोनों बल्लेबाजों को वापस आने का इशारा किया. 649 रन बोर्ड पर आ चुके हैं. भारत की ओर से तीन शतक लगे हैं. शॉ, कोहली और जडेजा शतक लगाने में सफल रहे. अब कैरेबियाई बल्लेबाजों की परीक्षा का समय है. भारत के पास अश्विन, जडेजा और कुलदीप के रूप में तीन स्तरीय स्पिनर मौजूद हैं. वहीं भारत को पास शमी और उमेश के तौर पर दो अच्छे तेज गेंदबाज भी है. इनके सामने वो कैसा प्रदर्शन करते हैं यो थोड़ी देर में पता चल जाएगा

14:20 (IST)

14:20 (IST)

LATEST UPDATE :  जब वेस्टइंडीज की पारी में 50 रन पूरे हुए तो उस समय तक उसके पांच बल्लेबाज पवेलियन पहुंच चुके थे. यानी उस समय मेहमान टीम 600 रन से पिछड़ी हुई थी. पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने भारत के पहली पारी में 649 रन के जवाब में छह विकेट खोकर 94 रन बना लिए थे. वो अभी भी भारत से 555 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. रोस्टन चेज 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर खेल रहे थे. उससे पहले रवींद्र जडेजा के पहले टेस्ट शतक के बाद भारत ने नौ विकेट पर 649 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित कर दी. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली.

पृथ्वी शॉ की मुंबई के पश्चिमी उपनगर विरार के धूल भरे मैदानों से शुरू हुई यात्रा ने गुरुवार को राजकोट में एक पड़ाव पार कर लिया. हालांकि ये उनके लंबे सफर की महज एक शुरुआत है. संयोग की बात है कि वेस्ट इंडीज जब पिछली बार भारत खेलने आई थी तो वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की अंतिम सीरीज थी. जबकि उसके पांच साल बाद जब ये टीम दोबारा आई है तो मुंबई से ही एक और शानदार बल्लेबाज उभर कर आया है. जो सचिन के पद चिह्नों पर चलते दिख रहे हैं. निश्चित तौर पर ये भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत है. पृथ्वी शॉ के डेब्यू टेस्ट में शतक की बदौलत भारत ने गुरुवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली.


पृथ्वी ने 18 बरस और 329 दिन की उम्र में पदार्पण करते हुए सिर्फ 99 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने 154 गेंद में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा (86) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) ने भी अर्धशतक जड़े. दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत 17 रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे. कोहली ने अब तक अपनी पारी में 137 गेंद का सामना करते हुए चार चौके लगाए हैं. पृथ्वी और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 206 रन जोड़कर भारत के लिए अच्छा मंच तैयार किया जिसके बाद कोहली और अजिंक्य रहाणे (41) ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.