view all

India vs West indies, Highlights, 5th Odi at Thiruvananthapuram: 9 विकेट से भारत कीआसान जीत

रवींद्र जडेजा ने झटके 4 विकेट्स , खलील-कुलदीप को मिले दो-दो विकेट्स, रोहित शर्मा का अर्द्धशतक

FP Staff

India vs West Indies (ODI)

West Indies 104/10 (31.5)R/R: 3.26
India 105/1 (14.5)R/R: 7.07
17:01 (IST)

और इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट के साथ जीत लिया है. भारत ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली है. रोहित शर्मा  62 रन पर और विराट कोहली 33 रन पर नाबाद रहे हैं.

16:59 (IST)

विशू की गेंद पर कोहली के इस चौके के सात ही भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं और अब जीत के लिए बस 2 रन की दरकार है. 

16:57 (IST)

16:55 (IST)

देवेंद्र विशू की गेंद पर रोहित ने आगे बढ़कर हड़ा छ्क्का जड़ा. इस पारी में यह उनका चौथा छ्क्का. 93 रन पर वहुंच गया है भारत का स्कोर. जीत के लिए अब बस 12 रन की दरकार है. क्या यह जीत पांच बजे से पहले मिल पाएगी? और अगर नहीं मिलेगी तो क्या खेल का वक्त बढ़ाया जाएगा या फिर नियमों के हिसाब से ब्रेक लि.या जाएगा.

16:51 (IST)

और इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. इस सीरीज में रोहित इससे पहले दो शतक भी जड़ चुके हैं. अब भारत को जीत के लिए महज 21 रन की दरकार है.

16:50 (IST)

और ये छक्का...रोहित ने खड़े खड़े डाउन द ग्राउंड गेंदबाज के किर के ऊपर से बड़ा छक्का जड़ा.  अर्द्धशतक के करीब रोहित ..जीत के करीब भारत..

16:48 (IST)

कीमो पॉल अपन दूसरा ओवर लेकर आए लेकिन कहानी नहीं बदली. फाइन लेग में रोहित का चौका. अगली ही गेंद पर लगातार दूसरा चोका, लगता है पांच बजे होने वाले ब्रेक ले पहले ही मैच खत्म हो  सकता है. भारत को अब जीत के लिए बस 28 रन की दरकार है.

16:46 (IST)

इसी के साथ रोहित शर्मा ने 2018 के साल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. कप्तान होल्डर के ओवर में 15 रन बने हैं. भारत को अब जीत के लिए 38 रन की दरकार है.

16:43 (IST)

कप्तान होल्डर गेंदबाजी करने आए हैं. रोहिता के लिए पहली ही गेंद शॉर्ट बॉल और रोहित का जोरदार पुल.. इसी के साथ भारत का स्कोर और रोहित-विराट की पार्टनरशिप 50 रन के पार और अगली ही गेंद पर रोहित को जोरदार छक्का. वनडे क्रिकेट में यह रोहित का 200वां छक्का.

16:39 (IST)

16:37 (IST)

कोहली का शानदार स्ट्रेट ड्राइव..किसी फील्डर के पास कोई मौका नहीं.  लगाजवाब टाइमिंग..धीरे-धीरे वेस्टिंडीज के हाथ से बाहर निकलता जा रहा है यह मुकाबला. कोहली -रोहित के बीच 44 गेेंदों पर 41 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

16:32 (IST)

और ये विकेट..लेकिन नो बॉल..थॉमस की गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई लेकिन अंपायर का इशारा नो बॉल.. यनी अब अगली गेंद पर फ्री हिट..इस पर कैच तो लपका गया लेकिन चूंकि यह फ्री हिट था लिहाजा भारत और रोहित को कोई नुकसान नहीं.

16:30 (IST)

और ये रोहित के बल्ले से निकला बड़ा छक्का. आगे बॉल डाली थी और करीब 140 की स्पीड की इस गेंद को रोहित ने बेहतर टाइमिंग के साथ उठा के खेल दिया.  लॉन्गऑफ में शानदार छक्का. भारत की पारी का पहली छक्का. भारत को अब जीत के लिए बस 67 रनों की दरकार है.

16:20 (IST)

शॉर्ट पिच गेंद को बेहतरीके से स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौके के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा रोहित शर्मा ने. ये 149 किमी/घंटा की स्पीड की गेंद थी लेकिन रोहित के सामने तेजी बेअसर रही. भारतीय टीम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है.

16:12 (IST)

और यह कोहली का कैच ड्रॉप हुआ.. कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा कप्तान होल्डर के हाथों में लगकर बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. स्लिप में बहुत ही घटिया फील्डिंग होल्डर की,. बहरहाल कोहली ने कवर्सस की दिशा में शानदार चौका जड़कर इस मौके का जश्न मनाया.

16:10 (IST)

16:09 (IST)

और अब कवर और एक्स्ट्री कवर के बीच से शॉट खलकर रोहित शर्मा ने भी चौके के साथ खाता खोला.  भारत को अब जीत के लिए बस 91 रन की दरकार है.,

16:06 (IST)

कप्तान कोहली ने आते ही अपने तेवर जाहिर कर दिए हैं. शानदार चौके के साथ उन्होंने अपना खाता खोला. विंडीज का अगर मैच में बने रहना है तो उसे नियमित अंतराल पर विकेट्स  निकालने होंगे.

16:04 (IST)

और ये भारत को पहला झटका..धवन के बल्ले का भीतरी किनारा लेकर गेंद उनके स्टंप्स में चली गई. थॉमस को मिली कामयाबी. धवन  6 रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे. अब क्रीज पर आए हैं कप्तान विराट कोहली.

16:01 (IST)

मेडन ओवर के साथ भारत की पारी का आगाज हुआ है. यह अपने आप में थोड़ा अनौखा है लेकिव दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर धवन ने पॉइंट के ऊपर से जोरदार तरीके से खेलते हुए चौका जड़कर अपना और अपनी टीम का खाता खोला.

15:58 (IST)

बहरहाल भारत की पारी शुरू हो चुकी है. भारत की सलामी जोड़ी यानी रोहित-धवन क्रीज पर हैं. टारगेट बहुत छोटा है. देखना होगा इसे हासिल करने भारतीय टीम कितना वक्त लगाती है.

15:49 (IST)

15:46 (IST)

एक और विकेट ..यह विकेट जडेजा को मिला...ओशेन थॉमस पगवाधा आउट. हालांकि उन्होंने रिव्यू ले लिया है लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में. 104 रन पर सिमटी विंडीज की बल्लेबाजी. भारत के के सामने जीत के लिए 105 रन का टारगेट. 

15:44 (IST)

और ये विकेट..कुलदीप यादव की गेंद पर कीमार रोच ने उठाकर शॉट खेला लेकिन बाउंड्री लाइन के पास केदार जाधवने बेहतरीन कैच लपका.  15 गेंदों पर रोच 5 रन बनाकर हुए आउट. भारत को अब विंडीज की पारी समेटने के लिए बस ेक विकेट की दरकार.

15:41 (IST)

बहरहाल कीमार रोच ने एक चौक जड़कर अपनी टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. अब देखना होगा कि यह स्कोर कितना आगे और जा पाता है. अब बस दो विकेट्स ही बचे हैं.

15:36 (IST)

एक और विकेट..इस बार कीमार कोच कुलदीप के सामने पगबाधा आउट हुए ..हालांकि उन्होंने रिव्यू ले लिया है. तीसरे अंपायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में. यानी विकेट नहीं गिरा. अब भी विंडीज के दो विकेट्स सुरक्षित.

15:32 (IST)

भारत को एक और कामयाबी मिली . कीमो पॉल आउट हुए. कुलदीप यादव को मिली कामयाबी . अंबाती रायुडू ने आसान सा कैच पकड़ा. विंडीज के आठ बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. कीमो पॉल ने 18 गेंदों पर 5 रन बनाए. नए बल्लेबाज आए हैं कीमार रोच.

15:23 (IST)

15:18 (IST)

और अब खलील को गेदबाजी करने के लिए वापस बुलाया है.यह उनका छठा ओवर है. भारत के लिहाज से अबतक सबसे महंगे गेंदबाज वही साबित हुए हैं. और यह विकेट..कप्तान जेसन होल्डर का खराब शॉट. केदर जाधव ने कैच लपका. 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर हुए आउट. भारत को सातवीं कायमाबी. 

15:15 (IST)

जेसन होल्डर का बेहतरीन शॉट. जोरदार टाइमिंग. दो खिलाड़ियों के बीच से गेंद एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर. विंडीज का स्कोर 80 रन पर पहुंचा. 

Latest Update : और इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट के साथ जीत लिया है. भारत ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली है. रोहित शर्मा  62 रन पर और विराट कोहली 33 रन पर नाबाद रहे हैं.


The fifth ODI between India and West Indies is being telecast on Star Sports 1 and 1 HD, Hindi 1 and Hindi 1 HD and Tamil 1. The India-West Indies live streaming will take place on Hotstar. Click here to know when and where to watch the fourth ODI.

भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम की टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद कयास लग रहे थे कि वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया इस टीम को ऐसे ही धो देगी. लेकिन कैरेबियाई टीम ने अपने जोरदार खेल से वनडे सीरीज को रोमांचक बना दिया. इतना रोमांचक कि अब जब सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है तब  भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने के लिए इस आखिरी मुकाबले को जीतना ही होगा.

इस सीरीज के चार मैचों में टीम इंडिया 2-1 से आगे है यानी अगर भारत यह मैच गंवा भी देता है तो भी सीरीज में उसकी हार तो नहीं होगी लेकिन विंडीज की टीम सीरीज बचा ले जाएगी.वैसे भारत ने पिछली बार घरेलू वनडे सीरीज 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गंवाई थी और तब से स्वदेश में उसका अजेय अभियान जारी है.