view all

India vs West Indies, Highlights, 2nd Test, Day 3 at Hyderabad: राहुल और पृथ्वी ने दिलाई भारत को दस विकेट से जीत

भारत की पहली पारी 367 रन पर समाप्त हुई उसे 56 रन की बढ़त मिली

FP Staff

India vs West Indies (Test)

West Indies 311/10 (101.4)R/R: 3.05
India 367/10 (106.4)R/R: 3.44
West Indies 127/10 (46.1)R/R: 2.75
India 75/0 (16.1)R/R: 4.63
17:51 (IST)

भारत ने रविवार को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को दस विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में 127 रन पर सिमट गई, जिससे भारत को जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को उसने बिना विकेट गंवाए 75 रन बनाकर हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल 33-33 रन बनाकर नाबाद रहे. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने करियर में पहली बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया.वेस्टइंडीज की टीम भारत को पहली पारी में 367 रन पर रोकने में सफल रही लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज नहीं चले और उसकी टीम दूसरी पारी में 127 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में 56 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को इस तरह से 72 रन का लक्ष्य मिला.

17:28 (IST)

17:27 (IST)

17:27 (IST)

17:27 (IST)

17:24 (IST)

भारत को जीत के लिए केवल 72 रन का लक्ष्य मिला था. तेज गेंदबाज उमेश यादव की अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को चाय के बाद वेस्टइंडीज को 127 रन पर ढेरकर दिया था. इससे पहले वेस्टइंडीज ने भारत को 367 रन पर आउट कर दिया था. इस तरह से भारतीय टीम पहली पारी में 56 रन की बढ़त ही हासिल कर पायी थी. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे. भारत ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

17:20 (IST)

17:18 (IST)

पृथ्वी शॉ ने रोस्टन चेस (16.1 ओवर) पर चौका लगाकर भारत को दस विकेट से जीत दिलाई. भारत ने बिना कोई विकेट खोए 75 रन बना लिए. पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल 33-33 रन पर नाबाद रहे

17:13 (IST)

देवेंद्र बिशू ने 15वें ओवर में तीन रन दिए. जीत के लिए 3 रन की जरूरत है

17:11 (IST)

रोस्टन चेस कर रहे हैं 14वां ओवर. उन्होंने दो रन दिए

17:07 (IST)

देवेंद्र बिशू के पारी में 13वें ओवर में चार रन मिले. भारत को 10 रन की दरकार

17:02 (IST)

पृथ्वी शॉ ने रोस्टन चेस (11.3 ओवर) पर डीप पाइंट पर चौका लगाया

17:00 (IST)

गेंदबाजी में रोस्टन चेस दे रहे हैं देवेंद्र बिशू का साथ

16:59 (IST)

लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ के बीच पहले विकेट पर 50 रन की साझेदारी हो गई है. भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है, विजय किसी भी समय उसका वरण कर सकती है

16:56 (IST)

पृथ्वी शॉ ने देवेंद्र बिशू (8.5 ओवर) पर बैकवर्ड पाइंट पर चौका लगाया. ये उनका दूसरा चौका है. वह आज बड़े शॉट लगाने से परहेज कर रहे हैं

16:50 (IST)

देवेंद्र बिशू आए हैं गेंदबाजी में पहले बदलाव के तौर पर

16:49 (IST)

जोमेल वारिकन (7.1 ओवर) की फुलटॉस पर लोकेश राहुल ने स्वीप कर चौका लगाया. भारत की जीत करीब देखते हुए दर्शक इंडिया, इंडिया के नारे लगा रहे हैं. स्टेडियम में जश्न का माहौल बना हुआ है

16:43 (IST)

जोमेल वारिकन (5.3 ओवर) पर लोकेश राहुल के खिलाफ स्टंप की अपील ठुकराने के बाद रिव्यू लिया, जो फिर असफल साबित हुई

16:35 (IST)

शेनन गैब्रिएल (4.1 ओवर) की बाउंसर को पृथ्वी शॉ ने डक किया. लेकिन गेंद उनके हेलमेट पर लगी. एलबीडब्ल्यू की अपील की गई. अंपायर ने अपील ठुकरा दी . वेस्टइंडीज के रिव्यू लिया लेकिन नाकाम रहा

16:23 (IST)

जोमेल वारिकन (1.6 ओवर) पर लोकेश राहुल ने छक्का लगाकर जतला दिया कि वो इस बार बदले हुए इरादों के साथ आए हैं. ये शॉट मिडऑफ पर लगाया था. काफी संतुलित शॉट था ये

16:20 (IST)

शेनन गैब्रिएल के पहले ओवर में ही पृथ्वी शॉ ने दो चौका जड़कर अपने इरादों की झलक दिखला दी. इस ओवर में चार रन भारत को बाई के मिले 

16:16 (IST)

भारत की दूसरी पारी शुरू. लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ आए हैं जीत दिलाने की नींव डालने के लिए

16:14 (IST)

वेस्टइंडीज की टीम उम्मीद से पहले ऑलआउट हो गई. भारत को ये सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए केवल 72 रन का टारगेट मिला है. लगता है कि भारत तीसरे दिन ही ये काम कर देगा

16:08 (IST)

उमेश यादव ने इस मैच में दस विकेट झटके हैं. ये उसका पहली बार मैच में दस विकेट का हॉल है.

16:07 (IST)

वेस्टइंडीज की टीम 127 रन पर ढेर हो गई, भारत को 72 रन का लक्ष्य मिला है

16:04 (IST)

शेनन गैब्रिएल आए हैं अंतिम बल्लेबाज के तौर पर. देवेंद्र बिशू हैं साथ में. एक विकेट और पारी समाप्त. ... और ये हो गई. उमेश यादव ने शेनन गैब्रिएल को बोल्ड कर दिया. शेनन गैब्रिएल ने एक रन बनाया

16:00 (IST)

रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जोमेल वारिकन बल्ला नहीं लगा सके वो सीधी विकेटों में जाकर लगी. क्लीन बोल्ड. वारिकन ने 16 गेंद पर सात रन बनाए. उन्होंने एक चौका भी लगाया. वेस्टइंडीज ने नौवां विकेट 126 रन पर खोया

15:56 (IST)

जोमेल वारिकन ने रवींद्र जडेजा (45.5 ओवर) पर कट कर थर्डमैन की दिशा में चौका लगाया

15:55 (IST)

देवेंद्र बिशू ने रविचंद्रन अश्विन (44वां ओवर) पर लगातार दो चौके लगाए. पहला चौका मिडऑफ पर और दूसरा मिड विकेट पर ऊंचा शॉट लगाकर लगाया

15:46 (IST)

रविचंद्रन अश्विन को लाया गया है कुलदीप यादव की जगह पर. अश्विन ने एक विकेट झटका है.  दूसरे छोर से उनके जोड़ीदीर रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके हैं. उमेश यादव ने भी तीन विकेट लिए हैं. उमेश ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे

LATEST UPDATE -  भारत को जीत के लिए केवल 72 रन का लक्ष्य मिला था. तेज गेंदबाज उमेश यादव की अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को चाय के बाद वेस्टइंडीज को 127 रन पर ढेरकर दिया था. इससे पहले वेस्टइंडीज ने भारत को 367 रन पर आउट कर दिया था. इस तरह से भारतीय टीम पहली पारी में 56 रन की बढ़त ही हासिल कर पायी थी. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे. भारत ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. मेजबान टीम ने एक समय अच्छी शुरुआत के बाद 162 रन पर अपने शीर्ष चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से वो संकट से उबरने में सफल रहा. शनिवार का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं. भारत अभी वेस्टइंडीज से तीन रन पीछे है, जबकि उसके छह बल्लेबाज अभी बाकी हैं. ऋषभ पंत 85 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे 75 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट पर 146 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है. पृथ्वी शॉ ने 52 गेंद में 70 रन बनाए. कुल मिलाकर भारत ने मैच में अपना पलड़ा भारी कर लिया है.


पृथ्वी शॉ ने दी भारत को अच्छी शुरुआत

भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. उसने पहले सत्र में एक विकेट खोकर 80 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे सत्र में भारतीय बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके. वेस्टइंडीज ने इस सत्र में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पहले सत्र में भारत ने सिर्फ लोकेश राहुल (4) का विकेट खोया था, जबकि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (70) ने अपने करियर की दूसरी ही पारी में एक और अर्धशतक जमाया.