view all

India vs West Indies, Highlights, 1st Test, Day 1 at Rajkot : भारत ने पहले दिन बनाए चार विकेट पर 364 रन

पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में लगाया शतक, लेकिन चेतेश्वर पुजारा 86 रन बनाकर लौटे

FP Staff

India vs West Indies (Test)

India 649/9 (149.5)R/R: 4.33
West Indies 181/10 (48.0)R/R: 3.77
West Indies 196/10 (50.5)R/R: 3.85
17:22 (IST)

विराट कोहली इस समय अच्छी स्थिति में हैं. निश्चित तौर पर वह कल बड़ा शतक लगाने की कोशिश करेंगे. पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को आज विकेट के लिए तरसती रहे. चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया. यानी कोई भी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे. भारत अगर 550-600 रन के करीब का स्कोर बना लेता है तो देखना होगा कि मेहमान टीम के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं

17:14 (IST)

17:13 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने चार विकेट पर 364 रन बनाए. विराट कोहली 72 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 17 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं

17:04 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म होने वाला है. ऋषभ पंत ने शेनन गैब्रिएल (88.3 ओवर) पर पुल कर छक्का लगाया. भारतीय पारी का ये पहला छक्का है

16:49 (IST)

ऋषभ पंत का आज 21वां जन्मदिन है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 50.15 रन है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 91.50 रन है

16:47 (IST)

ऋषभ पंत ने शेनन गैब्रिएल (84.6 ओवर) में एक उठती गेंद पर पुल कर चौका लगाया

16:45 (IST)

ऋषभ पंत आए हैं अजिंक्य रहाणे के स्थान पर. 84 ओवर के बाद नई गेंद ली गई है. नई गेंद से पहला ओवर शेनन गैब्रिएल कर रहे हैं

16:39 (IST)

पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले रोस्टन चेज ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेज दिया. अजिंक्य रहाणे 41 रन बना सके. भारत ने चौथा विकेट 337 रन पर गंवाया. विकेट के पीछे लपके जाने के बाद अजिंक्य रहाणे के लिए रिव्यू भी लिया लेकिन वो नाकाम रहा

16:35 (IST)

अजिंक्य रहाणे की टेस्ट में शतकीय साझेदारियां

विराट कोहली के साथ 8

अन्य बल्लेबाजों के साथ 9

16:28 (IST)

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट पर 100 रन की साझेदारी हो गई है. ये साझेदारी 185 गेंदों पर बनी

16:26 (IST)

80 ओवर हो गए हैं. क्रेग ब्रैथवेट एक छोर से लगे हुए हैं. नई गेंद नहीं ली गई है

16:24 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने रोस्टन चेज (79.2 ओवर) पर कवर बाउंड्री पर चौका लगाया

16:22 (IST)

16:22 (IST)

गेंदबाजों के सफलता मिलते ना देखकर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने गेंद थामी है. उनके नाम 49 टेस्ट में 14 विकेट हैं

16:11 (IST)

77 ओवर हो चुके हैं. तीन ओवर के बाद नई गेंद ली जा सकती है. देखना ये है कि वेस्ट इंडीज नई गेंद लेता है या आज का दिन इसी गेंद से खेलता है. क्योंकि अभी गेंद स्पिनरों के हाथ में है

16:10 (IST)

विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया. ये उनके टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक है. वह 100 गेंदों पर दो चौके लगाकर इस मुकाम पर पहुंचे. उनकी पारी से लग ही नहीं रहा कि वह एक टूर्नामेंट में आराम के बाद टीम में लौटे हैं. ऐसा लग रहा है कि वो मानों इंग्लैंड सीरीज के बाद खेल को आगे बढ़ा रहे हैं.  

16:00 (IST)

एक छोर से देवेंद्र बिशू लगातार गेंदबाजी कर हैं. वह अभी तक 28 ओवर कर चुके हैं जबकि टीम ने 73 ओवर फेंके हैं. देवेंद्र बिशू पर ओवर समय से निपटाने का बोझ है. वह अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं

15:57 (IST)

अजिंक्य रहाणे का इस मैच से पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ प्रदर्शन

22. नाबाद 108, 35, नाबाद 78

वह आज धीमे-धीमे अपना खोया आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं

15:51 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने देवेंद्र बिशू (70.1 ओवर) पर कवर पर चौका लगाया. उनकी शॉट लगाने की हिचक धीमे-धीमे खत्म हो रही है

15:48 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने रोस्टन चेज (69.3 ओवर) पर थर्ड मैन पर चौका लगाया. गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप से बाउंड्री पार चली गई

15:44 (IST)

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट पर अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. ये 112 गेंदों पर मुकम्मल हुई. उम्मीद है कि ये जोड़ी आज का दिन भारत को और कोई झटका लगे बिना काट देगी. भारत पहली पारी में 300 रन बनाने के भी नजदीक है

15:34 (IST)

विराट कोहली इंग्लैंड दौरे में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. उसके बाद वह एशिया कप में इसीलिए नहीं खेले थे कि वह कुछ आराम कर सकें. जाहिर है इस साल पहले दक्षिण अफ्रीका, फिर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे उनके लिए अग्नि परीक्षा साबित होगा. इंग्लैंड में 1-4 से मिली हार के बाद उन पर ऑस्ट्रेलिया दौरे में सफलता दिलाने का दारोमदार होगा

15:30 (IST)

अजिंक्य रहाणे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ये दो टेस्ट मैच महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड दौरे में वह बल्ले से उतने सफल नहीं रहे थे. वेस्ट इंडीज के खिलाफ अच्छी पारियां उन्हें कंगारू दौर में मदद करेंगी

15:20 (IST)

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत

घर- 32.93 रन

विदेश- 46.32 रन

15:08 (IST)

60 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं. रहाणे 8 और कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी 30 ओवर का खेल बचा हुआ है.

14:53 (IST)

लुइस ने सात रन दिए. कैरेबियाई टीम को इस समय इस जोड़ी  को तोड़ने की  जरूरत है, क्‍योंकि यह जोड़ी शॉ और पुजारा जैसी ही खतरनाक हो सकती है उनके लिए.

14:46 (IST)

अटैक पर लुइस आए और कप्‍तान कोहली ने पहली ही गेंद पर लॉन्‍ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेलकर गेंदबाजा का स्‍वागत किया. 

14:45 (IST)

भारत के लिए दूसरे सेशन तक का खेल बेहतरीन रहा और अब दिन का आखिरी सेशन है यह. रहाणे कप्‍तान कोहली ने साथ क्रीज पर टिके हुए हैं और अब देखना होगा कि क्‍या यह जोड़ी स्‍टंप तक क्रीज पर जमी रहती है या नहीं.

14:39 (IST)

तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है.

14:21 (IST)

दूसरा सेशन खत्म होने से ठीक पहले अंजिक्य रहाणे अपने कप्तान का साथ देने के लिए आए हैं. पृथ्वी शॉ को पवेलियन पहुंचने के बाद अब लग रहा होगा कि वो क्या कमाल कर लौटे हैं. वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने पहले सत्र के मुकाबले ज्यादा संघर्ष किया, लेकिन दो विकेट भी चटकाए. वो भी दोनों जमे हुए बल्लेबाजों के

LATEST UPDATE : पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने चार विकेट पर 364 रन बनाए. विराट कोहली 72 रन बनाकर मैदान पर मौजूद है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 17 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.

इंग्लैड में हार के बाद भारतीय टीम अब अब स्वदेश में अपना दबदबा कायम रखते हुए विजयी राह पर लौटने और ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरे से पहले सही टीम कॉम्बिनेशन हासिल करने के लए अनुभवहीन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेलने के लिये उतरेगी.


भारत को पिछले नौ महीनों में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ा लेकिन तब भी टेस्ट मैचों में दुनिया की नंबर एक टीम बना हुआ है. ऐसे समय में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा जिसे नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में फिर से कड़ी परीक्षा से गुजरना है.

भारत में जीत अब वेस्टइंडीज के लिए हैं ख्वाब

भारत को आठवें नंबर की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से बहुत कुछ हासिल नहीं होगा लेकिन कैरेबियाई टीम अपना प्रभाव छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उसे भारत के खिलाफ 2002 के बाद अपनी पहली जीत का इंतजार है जबकि भारतीय सरजमीं पर उसने 1994 के बाद कोई मैच नहीं जीता है.

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में कई बदलाव करने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी और इसके बाद सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन को अपनी जगह गंवानी पड़ी. यहां तक कि इंग्लैंड दौरे में बेंच पर बैठे रहने वाले करुण नायर को बाहर किये जाने भी टीम चयन पर सवाल उठे हैं. यह तय है कि भारत इस मैच में नयी सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगा. केएल राहुल प्रतिभाशाली पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी का आगाज करेंगे.