view all

Ind vs WI: बुमराह ने किया वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान, चार विकेट लेकर बनाया ये रिकॉर्ड

बुमराह ने तीसरे वनडे में चार विकेट लिए जो कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय तेज गेंदबाज़ का तीसरा सर्वोच्‍च प्रदर्शन है

FP Staff

भारत भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे हार गई हो लेकिन इस मैच से वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने जरूर अपने प्रदर्शन से फैस को राहत दी है. एक वक्त पर जब लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 320  तक के स्कोर पर पहुंच जाएगी उस समय में बुमराह ने ही  वेस्‍टइंडीज को इस स्‍कोर पर रोकने में खास भूमिका निभाई, जिन्‍हें भुवनेश्‍वर कुमार के साथ सीरीज के अंतिम तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

बुमराह ने दस ओवर में 35 रन देकर चार बल्‍लेबाजों (केरॉन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप और एश्‍ले नर्स) को आउट किया, जो कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय तेज गेंदबाज़ का तीसरा सर्वोच्‍च प्रदर्शन है.


वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड संजीव शर्मा के नाम हैं, जिन्‍होंने शारजाह में 1988 में 26 रन देकर पांच विकेट लिए थे. जबकि मनोज प्रभाकर ने 1991 में शारजाह में ही 4/30 का प्रदर्शन किया था. बुमराह से पहले सर्वोच्‍च प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज़ मोहम्‍मद शमी थे. शमी ने 2014 में दिल्‍ली में 36 रन देकर वेस्‍टइंडीज के चार खिलाड़ी आउट किए थे.

फीका रहा भुवी का प्रदर्शन

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारत की तेज गेंदबाजी को धार देने के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. बुमराह ने तो कमाल कर दिया, लेकिन भुवी का प्रदर्शन फीका रहा. उन्‍होंने दस ओवर में 70 रन देकर एक विकेट लिया और वह सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए.