view all

Ind vs WI: 5 साल पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने शुरू किया था जीत का सिलसिला, अब उसी के बराबर पहुंची

2013 में घर में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया था

FP Staff

भारत दौरे पर आई वेस्‍टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज अपने नाम करने के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. भारत की किसी भी टीम के खिलाफ 10 विकेट से यह 8वीं जीत है. हैदराबाद टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 367 अपनी पहली पारी में बनाकर मामूली बढ़त हासिल की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों कैरेबियाइ की दूसरी पारी को 127 रन ही समेट दिया और जीत के लिए मिले 71 रनों के लक्ष्‍य को पृथ्‍वी शॉ औार केएल राहुल ने आसानी ने हासिल कर लिया. इंग्‍लैंड दौरे पर मिली हार के बाद घर में मिली यह जीत टीम इंडिया के लिए हर लहजे से खास है. जहां इस जीत के साथ ही टीम का उत्‍साह बढ़ेगा, वहीं आने वाले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए कप्‍तान के सामने सही टीम चुनने के लिए अब और अधिक विकल्‍प होंगे.

2013 से लेकर अभी तक भारत ने घर में लगातार सबसे ज्‍यादा 10 टेस्‍ट सीरीज जीती हैं. इससे पहले 2004 से 2008 के बीच और 1994 से 2001 के बीच ऑस्‍ट्रेलिया ने दो बार अपने घर ने लगातार 10 बार सीरीज जीती हैं.

घर में भारत की पिछली दस सीरीज

- 2012 से 2013 के बीच ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से हराया.

- 2013 से 2014 के बीच वेस्‍टइंडीज को 2-0 से हराया.

- 2015 से 2016 के बीच साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया.

- 2016 से 2017 के बीच न्‍यूजीलैंड को 3-0, इंग्‍लैंड को 4-0 से, बांग्‍लादेश को 1-0 से, ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से.

- 2017 से 2018 तक श्रीलंका को 1-0

- 2018 में अफगानिस्‍तान पर 1-0 से

- 2018- 2019 के बीच वेस्‍टइंडीज को 2-0 हराया.